नेता प्रतिपक्ष के लिए लॉबिंग तेज, बाबूलाल, चंपाई, सीपी सिंह और नीरा यादव हैं रेस में

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, नौ से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह और नीरा यादव का नाम सामने आ रहा […]

Dec 3, 2024 - 17:30
 0  1
नेता प्रतिपक्ष के लिए लॉबिंग तेज, बाबूलाल, चंपाई, सीपी सिंह और नीरा यादव हैं रेस में

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, नौ से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह और नीरा यादव का नाम सामने आ रहा है. इस मसले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा है कि हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो जाने दें, सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – लैंड स्कैम: रांची के पूर्व DC छवि रंजन की बेल पर 9 दिसंबर को फैसला देगा ED कोर्ट

ट्राइबल और नन ट्राइबल पर पर हो रहा मंथन

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता प्रतिपक्ष के लिए ट्राइबल या नन ट्राइबल फेस पर मंथन कर रही है. यदि ट्राइबल फेस को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है तो बाबूलाल या चंपाई सोरेन में से किसी एक को चुनना होगा. नन ट्राइबल फेस में रांची से सात बार के विधायक सीपी सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं नीरा यादव भी रेस में हैं. उन्होंने कोडरमा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की है.

फरवरी तक मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष

पिछले दिनों बीजेपी की दो दिनी समीक्षा बैठक के बाद बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा था कि फरवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी किसी और को देकर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. वहीं सीपी सिंह के बारे में भी कहा जा रहा है कि उनके पास संसदीय कार्यों का लंबा अनुभव भी है.
इसे भी पढ़ें –सीएम ने सिरमटोली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, जल्द पूरा होगा काम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow