नेपाल में भूस्खलन, दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 65 यात्री लापता

  Kathmandu :  नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आयी दो बसों के उफनाई नदी में बहने से उनमें सवार कम से कम 65 यात्रियों के लापता होने की खबर है.  समाचार पोर्टल माईरिपब्लिका की खबर के अनुसार  65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  5
नेपाल में भूस्खलन, दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 65 यात्री लापता
  Kathmandu :  नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आयी दो बसों के उफनाई नदी में बहने से उनमें सवार कम से कम 65 यात्रियों के लापता होने की खबर है.  समाचार पोर्टल माईरिपब्लिका की खबर के अनुसार  65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गयी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

 प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने इस हादसे की पुष्टि की है. एंजेल बस और राजधानी से गौर जा रही गणपति डीलक्स में सुबह करीब साढ़े तीन बजे त्रिशूली नदी में बह गयी.  पुलिस ने बताया कि काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी में 41 लोग सवार थे.  गणपति डीलक्स में सवार तीन यात्री बस से कूदकर जान बचाने में सफल रहे.  यादव ने बताया कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.  प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने त्रिशूली नदी में दो बसों के बहने की घटना पर दुख जताते हुए युद्धस्तर पर तलाश एवं बचाव अभियान के निर्देश जारी किये हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow