पलामू: किशनपुर में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति की बैठक
Medininagar: पाटन प्रखंड के किशनपुर पंचायत सचिवालय में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति ने बैठक की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पाटन जयशंकर प्रसाद ने किया. जबकि संचालन अखिलेश पासवान ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश में समाज के चार लोग विधायक निर्वाचित […]
Medininagar: पाटन प्रखंड के किशनपुर पंचायत सचिवालय में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति ने बैठक की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पाटन जयशंकर प्रसाद ने किया. जबकि संचालन अखिलेश पासवान ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश में समाज के चार लोग विधायक निर्वाचित हुए हैं, जिसमें पाटन छतरपुर विधानसभा राधा कृष्ण किशोर, लातेहार प्रकाश राम, देवघर सुरेश पासवान, चतरा जनार्दन पासवान, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम हैं. ये सभी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है.
कहा कि पाटन वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के द्वारा विधायक का सम्मान समारोह एवं वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर बैठक आहूत की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के जीएम राजकुमार पासवान, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, जिला महामंत्री संजय पासवान, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष उदय मांझी, ललन पासवान, जिला उपाध्यक्ष अजय पासवान, सचिव राजहरा मुखिया अखिलेश पासवान, मुखिया गोपाल पासवान, निरंजन पासवान, मुन्ना कुमार, उमेश पासवान, शशि पासवान, बबलू पासवान, संतोष पासवान, कमलेश पासवान, तुलसी पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मुन्ना, नंदू मांझी, शैलेश पासवान, संतोष पासवान, सरवन पासवान, सत्येंद्र पासवान व हेमंत कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप
What's Your Reaction?