पलामू: डीडीसी ने राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Medininagar: दुबियाखांड़ में 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित होने वाले आदिवासी विकास महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन के साथ मेला आयोजन समिति मेले की तैयारियों में जुटा है. मेले की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को नगर आयुक्त जावेद हुसैन व उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद अधिकारियों के साथ […]

Feb 6, 2025 - 17:30
 0  1
पलामू: डीडीसी ने राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Medininagar: दुबियाखांड़ में 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित होने वाले आदिवासी विकास महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन के साथ मेला आयोजन समिति मेले की तैयारियों में जुटा है. मेले की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को नगर आयुक्त जावेद हुसैन व उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद अधिकारियों के साथ मेला परिसर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने मेला आयोजन की तैयारी की गति को तेज करने का निर्देश दिया.

बताया गया कि मेला परिसर की भूमि का समतलीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है. वहां स्टॉल बनाने एवं जर्मन टेंट एवं हैंगर लगाने का कार्य किया जा रहा है. मेले को वृहद रूप देने का कार्य हो रहा है. नगर आयुक्त एवं डीडीसी ने मेले में साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए. मेला परिसर से बिजली के पोल को हटवाते हुए दूसरे उचित स्थानों पर सिफ्ट किये जाने का निदेश दिया. साथ ही पिछली बैठकों में लिए गए निर्णय एवं दिशा-निदेशों का पालन करते हुए तैयारियां पूर्ण करने का निदेश दिया.

पदाधिकारियों ने मुख्य समारोह स्थल पर प्रवेश के साथ-साथ वैकल्पिक रास्ते भी तैयार करने का निदेश दिया. मेला में वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग को चिन्हित किया गया. पार्किंग स्थल के लिए साइनेज लगाने का निदेश दिया. मेला स्थल पर विभिन्न विभागों के लिए तैयार किए जा रहे स्टॉल का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने स्टॉल के उपर संबंधित विभागों के फ्लैक्स बोर्ड लगाने का निदेश दिया, ताकि संबंधित व्यक्ति या लाभुक आसानी से अपने जरूरत के स्टॉल पर पहुंच सकें.

मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सामुदायिक भवन को दुरूस्त करने की मांग पर पदाधिकारियों ने इसे शीघ्र ठीक कराने का भरोसा दिया. निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, जिला कल्याण-सह-जिला खेल पदाधिकारी सेवा राम साहू, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, हृदयानंद सिंह, भर्दुल कुमार सिंह, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow