गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल

नगर विकास मंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा Giridih : नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को गरिडीह के नया परिसदन भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व अन्य अधिकारियों से नगर विकास व आवास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और […] The post गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल

नगर विकास मंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

Giridih : नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को गरिडीह के नया परिसदन भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व अन्य अधिकारियों से नगर विकास व आवास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और तय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें.

उन्होंने डीसी से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. कहा कि काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपर नगर आयुक्त विशाल दीप खालको को निगम क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ समय पर पूरा करने को कहा. इस दौरान पीएम आवास, अंबेडकर आवास, अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय कल्पना सोरेन, गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर एसडीओ, खोरी महुआ एसडीओ, डीटीओ समेत नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : हाथरस भगदड़ मामला : SIT ने सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी, आयोजकों को ठहराया दोषी !

The post गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow