Jamshedpur : विद्यापतिनगर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग

बस्तीवासियों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र Jamshedpur (Sunil Pandey) : विद्यापति नगर बस्ती विकास समिति के बैनर तले मंगलवार को बस्तीवासियों ने एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. उनसे विद्यापतिनगर ट्रान्सपोर्ट मैदान के सामने खाली पड़े सरकारी भूखंड पर इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की. लोगों का कहना है कि विद्यापतिनगर, बागुनहातु, बागुननगर, सिदगोडा, बारीडीह […] The post Jamshedpur : विद्यापतिनगर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
Jamshedpur : विद्यापतिनगर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग
  • बस्तीवासियों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur (Sunil Pandey) : विद्यापति नगर बस्ती विकास समिति के बैनर तले मंगलवार को बस्तीवासियों ने एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. उनसे विद्यापतिनगर ट्रान्सपोर्ट मैदान के सामने खाली पड़े सरकारी भूखंड पर इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की. लोगों का कहना है कि विद्यापतिनगर, बागुनहातु, बागुननगर, सिदगोडा, बारीडीह बस्ती, बिरसानगर, टेल्को, बर्मामाइन्स, गोलमुरी, जेम्को, केबुल टाउन, एग्रिको, भुईयाडीह, भालुबासा के बच्चे खेलने के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स में जाते हैं. उपरोक्त बस्तियों से जेआरडी की दूरी भी काफी है. इसलिए अधिकांश बच्चे जिनमें खेल के प्रति लगन है, वे जेआरडी नहीं जा पाते हैं. वहां खाने-पीने की भी समस्या है. विद्यापतिनगर में स्टेडियम निर्माण होने से बच्चों को काफी सहुलियत होगी. उपरोक्त क्षेत्र के होनहार बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं. जिससे उनके आगे बढ़ने के लिए भविष्य का रास्ता मिल जायेगा. मांग पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ (धालभूम) एवं जेएनएसी को भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : विपदा से मुक्ति के लिए विपत्तारिणी की हुई पूजा

 

 

The post Jamshedpur : विद्यापतिनगर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow