संजय मार्केट के श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से दान पेटी चोरी

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत संजय मार्केट स्थित श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से गुरुवार देर रात बदमाशों ने दान पेटी चोरी कर ली. चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. घटना की सूचना तब मिली जब मंदिर की देखरेख करने वाले विजय कुमार […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  4
संजय मार्केट के श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से दान पेटी चोरी
संजय मार्केट के श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से दान पेटी चोरी

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत संजय मार्केट स्थित श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से गुरुवार देर रात बदमाशों ने दान पेटी चोरी कर ली. चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. घटना की सूचना तब मिली जब मंदिर की देखरेख करने वाले विजय कुमार गुप्ता सुबह मंदिर खोलने पहुंचे. उन्होंने पाया कि मंदिर परिसर में लगा दान पेटी गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कमिटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल को दी.

इसे भी पढ़ें – इस्‍लामिक देश यूएई में बागेश्‍वर धाम सरकार का भव्य स्वागत,  दुबई के शेख ने कहा…खुशामदीद

सीसीटीवी में दिखा चोर

संतोष जायसवाल ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें चोर भी दिख रहा है. चोर मंदिर में लगे ग्रिल को फांदकर मंदिर परिसर में घुसा और दान पेटी लेकर भाग गया. संतोष ने बताया कि मंदिर परिसर में दो पेटी है जिसमें से एक फिक्स है और दूसरे को ऐसे ही रखा गया है. फिक्स दान पेटी को चोर उठा ले गया.

हर साल दुर्गा पूजा में खुलती है दानपेटी

संतोष ने बताया कि जो दानपेटी चोरी हुई है उसे वर्ष 2023 में दुर्गा पूजा के समय लगाया गया है. पहले उस स्थान पर दूसरी दान पेटी हुआ करती थी. दान पेटी को हर साल दुर्गा पूजा में ही खोला जाता है. संभवतः दान पेटी में 4 से 5 हजार रुपए होंगे.

इसे भी पढ़ें – ममता ने कहा, ओबीसी प्रमाणपत्रों पर कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश नहीं मानते, सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow