पलामू: पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने की सड़क जाम
Medininagar: पाटन प्रखंड के सगुना स्थित हीरो शोरूम से अनिल राम, पिता रामलाल मोची, ग्राम सगुना, के द्वारा किस्त पर दो पहिया वाहन खरीदा गया था. जिसे छह माह पहले खींच लिया गया. इसके बाद उक्त युवक शराब के नशे में जाकर शोरूम के मालिक से उलझ गया. लोगों ने बताया कि जब दो पहिया […]
Medininagar: पाटन प्रखंड के सगुना स्थित हीरो शोरूम से अनिल राम, पिता रामलाल मोची, ग्राम सगुना, के द्वारा किस्त पर दो पहिया वाहन खरीदा गया था. जिसे छह माह पहले खींच लिया गया. इसके बाद उक्त युवक शराब के नशे में जाकर शोरूम के मालिक से उलझ गया. लोगों ने बताया कि जब दो पहिया वाहन खींच लिया तो किस्त किस चीज का लिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस पहुंची. जहां पर ग्रामीण एवं पुलिस के बीच झड़प हुई. इसके बाद पुलिस पुनः सगुना पहुंची. जहां पुलिस झगड़ा करने वाले को दो लोगों को पकड़ कर ले जा रही थी. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम पांच बजे से 6:30 बजे तक सगुना पाटन पथ को जाम कर दिया. इसके बाद पाटन पुलिस प्रशासन के द्वारा जाम को हटाया गया. जबकि पाटन पुलिस मामले को सुलझाने गई थी लेकिन उक्त लोगों के द्वारा पुलिस के साथ झड़प हो गई.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
What's Your Reaction?