अतिक्रमण के चलते वेंडर मार्केट के 70 खाली दुकानों पर लगाया गया ताला
Ranchi: रांची नगर निगम द्वारा अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अतिक्रमण के चलते 70 खाली दुकानों पर ताला लगाया गया. मार्केट के ग्राउंड व पहले तल्ले पर सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के वेंडरों को लॉटरी के माध्यम से चबुतरे आवंटित किए गए थे, जिसके बाद सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के इलाके को […]
Ranchi: रांची नगर निगम द्वारा अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अतिक्रमण के चलते 70 खाली दुकानों पर ताला लगाया गया. मार्केट के ग्राउंड व पहले तल्ले पर सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के वेंडरों को लॉटरी के माध्यम से चबुतरे आवंटित किए गए थे, जिसके बाद सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के इलाके को नो वेंडिग जोन घोषित किया गया था. आवंटन के बाद कुल 70 चबुतरे खाली रह गए थे, जिसे निगम ने आवंटित नही किया था. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई वेंडर के द्वारा खाली चबुतरे पर कब्जा कर लिया गया है. इसके बाद प्रशासक के निर्देश पर दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने व खाली दुकानों में तालाबंदी के लिए कमिटी का गठन किया गया. कमिटी ने पाया कि लगभग 30 दुकानदारों ने खाली चबुतरे पर अतिक्रमण कर अपने दुकान का विस्तार किया है. इसपर कमिटी ने अतिक्रमण हटाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है.
What's Your Reaction?