Jamshedpur : सीएम के निर्देश के बाद अब 15 तक पंचायतों में लगेगा विशेष कैंप

झारखंंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना वीएलई व सीएससी मैनेजर के गायब रहने पर होगी कार्रवाई योजना पूरी तरह निःशुल्क, बिचौलियों से रहें सावधान : डीसी Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए विशेष कैंप की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है. हालांकि […] The post Jamshedpur : सीएम के निर्देश के बाद अब 15 तक पंचायतों में लगेगा विशेष कैंप appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 17:31
 0  2
Jamshedpur : सीएम के निर्देश के बाद अब 15 तक पंचायतों में लगेगा विशेष कैंप
  • झारखंंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
  • वीएलई व सीएससी मैनेजर के गायब रहने पर होगी कार्रवाई
  • योजना पूरी तरह निःशुल्क, बिचौलियों से रहें सावधान : डीसी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए विशेष कैंप की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है. हालांकि कैंप के बाद भी योजना से जुड़े लाभुकों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. योजना के क्रियान्वयन को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ट्वीटर (एक्स) पर अधिकारियों को निर्देश जारी किया था. साथ ही प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जरूरी निर्देश जारी करते हुए बताया कि सभी पंचायत एवं नगर निकायों में संचालित विशेष कैंंप में सभी वीएलई को आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. कैंप में वीएलई की उपस्थिति को सभी प्रखंंड विकास पदाधिकारी मॉनिटर करेंगे तथा प्रतिदिन निदेशक डीआरडीए को रिपोर्ट करेंगे. किसी भी कैंंप से वीएलई की अनुपस्थिति पर संबंधित वीएलई एवं सीएससी मैनेजर की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध है. फॉर्म के लिए पैसे मांगे जाने पर दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त करें और भरकर कैंप में जमा करें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :आजाद समाज पार्टी ने सरकार पर लगाया अजा के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप

रंगीन फॉर्म की बाध्यता नहीं

उपायुक्त ने कहा कि कुछ केंद्रों से शिकायत आ रही है कि वहां रंगीन फॉर्म जमा करने के लिए लाभुकों को बाध्य किया जा रहा है. लेकिन ऐसी कोई बाध्यता नहीं है. पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरोक्स कॉपी भी स्वीकार किए जाएंगे. लाभुक सरकार की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. सभी आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन डाउनलोड फॉर्म या पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरॉक्स कॉपी या भौतिक रूप से उपलब्ध कराए फॉर्म तीनों में से कोई भी एक फॉर्म लाभुक भरकर लाते हैं तो जमा लेना है. किसी बिचौलिये द्वारा फॉर्म हेतु पैसे की मांग की जाती है तो तत्काल प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन को सूचित करें, वैसे लोगों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार संघ में अधिवक्ताओं ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा

तिथि एवं समय में ही कैंप में आने की अपील

उपायुक्त ने सभी सेविका को फॉर्म वितरण के समय सर्वे पंजी में लाभुकों की इंट्री करते हुए कैंप में आने के लिए समय और तिथि देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लाभुकों से भी आग्रह किया कि वे ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करते हैं या पीडीएफ का जेरॉक्स कॉपी कराते हैं तो संबंधित आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका से सर्वे पंजी में इंट्री कराते हुए विशेष कैंप में शामिल होने की तिथि एवं समय जरूर ले लें. सेविका व सहायिका की ओर से दिए गए तिथि व समय पर निर्धारित केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा करें. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

The post Jamshedpur : सीएम के निर्देश के बाद अब 15 तक पंचायतों में लगेगा विशेष कैंप appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow