शहीदों के सम्मान व सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत

चंदनकियारी के शहीद अग्निवीर के परिजन को मिला 10 लाख का चेक  Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही हेमंत सोरेन ने शहीदों को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो […]

Nov 29, 2024 - 05:30
 0  2
शहीदों के सम्मान व सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत

चंदनकियारी के शहीद अग्निवीर के परिजन को मिला 10 लाख का चेक 

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही हेमंत सोरेन ने शहीदों को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा. इसके साथ ही शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, विधायक उमाकांत रजक शहीद की बहन लक्ष्मी कुमारी मौजूद थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के साथ हर कदम पर खड़ी है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. कहा कि राज्य सरकार सैनिकों की तरह अग्निवीरों के भी शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय पहले ही ले चुकी है. ज्ञात हो कि चंदनकियारी प्रखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे. 21 नवंबर की देर रा उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया की वसूली के लिए विधिक कार्यवाही का फैसला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow