पलामू: पांकी में विनोद के पोस्टर से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म
Medininagar: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मित्र विनोद सिन्हा के पांकी विधानसभा से चुनाव लड़ने के पोस्टर इन दिनों पांकी, लेस्लीगंज, तरहसी व मनातू में देखे जाने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. वहीं उनके चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पांकी विधानसभा क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चो का दौर भी शुरू हो […] The post पलामू: पांकी में विनोद के पोस्टर से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म appeared first on lagatar.in.
Medininagar: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मित्र विनोद सिन्हा के पांकी विधानसभा से चुनाव लड़ने के पोस्टर इन दिनों पांकी, लेस्लीगंज, तरहसी व मनातू में देखे जाने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. वहीं उनके चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पांकी विधानसभा क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चो का दौर भी शुरू हो गया. हालांकि विनोद सिन्हा किस दल चुनाव मैदान में उतरेंगे इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है. लेकिन क्षेत्र में लगे पोस्टरों ने जरूर विधायक से लगायत पूर्व विधायक की धड़कनों को तेज कर दिया है. इस संबंध में हमारे संवाददाता ने विनोद सिन्हा से बातचीत की.
पांकी के विकास के नए आयाम खड़े करना है मकसद
जब विनोद सिन्हा से पूछा गया कि आप किस पार्टी के सिबंल पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र के लोगों के साथ कई दौर की बैठक करेंगे. जनता जिस पार्टी से कहेगी उसी दल से मैदान में आऊंगा. क्योंकि मेरा मकसद पांकी विधानसभा के विकास के नए आयाम खड़े करना है. जनता की समस्याओं का समाधान करने का मेरा यह प्रयास होगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पांकी जेसे क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने का कोई काम अभी तक किसी ने नहीं किया. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मूलभूत चीजों पर काम नहीं हुआ है. रोजगार के लिए युवाओं को आज अपने गांव और शहर से दूर जाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां रोजगार के अवसर नहीं है.
पलायन रोकने के लिए हमें अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने होंगे
पलायन को रोकने के लिए हमें अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने होंगे, ताकि हमारे युवा यहीं रहकर अपने परिवारों के साथ एक सफल भविष्य बना सके. पांकी में शिक्षा और स्वास्थ्य का भी बुरा हाल है. आज यहां उच्च स्तरीय कॉलेज और अस्पतालों की कमी है. अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. उनसे जब पूछा गया कि 2013 में भी आप पांकी विधानसभा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. अचानक पीछे हट गये. इस पर उन्होंने कहा मेरे और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर कई झुठे मुकदमें दर्ज हुए थे. जो पलामू में विद्युतीकरण से जुडा़ था. मामले की सीबीआई जांच हुई. जिसमें सारे आरोप झुठे निकले. सभी मामले अब फाइनल स्टेज पर है. जल्द की सब खत्म हो जायेगा. मैं पांकी की जनता की सेवा निश्चिंत होकर कर पाऊंगा.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी
The post पलामू: पांकी में विनोद के पोस्टर से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?