Medininagar: पांकी विधानसभा में दमदार और समझदार विधायक चाहिए तब इस विधानसभा की हालत में सुधारेगी. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के नेता ओंकारनाथ जायसवाल ने कही. वे मोहर्रम के अवसर पर तरहसी एवं लेस्लीगंज के मोहर्रम इंतजाममियां कमेटी के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. जायसवाल ने कहा कि पांकी विधानसभा में सभी जाति, सभी धर्म, सभी संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाले विधायक की जरूरत है. जो लोगों के बीच दर्द को बांट सके. लेकिन वर्तमान में जो विधायक हैं और जो पूर्व विधायक हैं वे बेदर्द के रूप में जाने जाते हैं. आम जनता से उनका लगाव नहीं के बराबर है. वह अपने फायदे के लिए कोई भी काम करते हैं. जो चिंता का विषय है. जायसवाल ने कहा कि पांकी विधानसभा में जब तक दमदार, समझदार विधायक नहीं बनेगा, इस विधानसभा का कायाकल्प नहीं हो सकता है. जायसवाल को मोहर्रम कमेटी के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया और पगड़ी बांधकर उनको सम्मानित किया. इस अवसर पर जायसवाल के साथ अरुण कुमार वर्मा, खुरसिद आलम, मनीष कुमार, तनवीर आलम, प्रकाश सिंह, बिफन पासवान, राकेश कुमार, अमित कुमार के अलावा कई लोग थे.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल