पलामू में 13 मई को मतदान, डीसी ने कहा- सभी तैयारियां पूरी

कुल 78 लाख रूपये का शराब जब्त, थमा चुनावी शोर, मतदान समाप्ति तक रहेगा ड्राई डे Medininagar: पलामू लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा. मतदान से दो दिन पहले शनिवार की शाम 5 बजे चुनावी शोर थम गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर अभियान पर जोर लगाएंगे. इधर चुनावी शोर थमने के […]

May 12, 2024 - 05:30
 0  7
पलामू में 13 मई को मतदान, डीसी ने कहा- सभी तैयारियां पूरी

कुल 78 लाख रूपये का शराब जब्त, थमा चुनावी शोर, मतदान समाप्ति तक रहेगा ड्राई डे

Medininagar: पलामू लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा. मतदान से दो दिन पहले शनिवार की शाम 5 बजे चुनावी शोर थम गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर अभियान पर जोर लगाएंगे. इधर चुनावी शोर थमने के साथ ही शनिवार शाम 5 बजे से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे रहेगा. बाहर से चुनाव प्रचार करने आये लोगों को शहर में रहने की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा. इधर, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2427 बूथ बनाये गये हैं. जहां 22 लाख 43 हजार 034 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पलामू लोकसभा में कुछ 6 विधानसभा शामिल हैं. सभी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. उन्होंने बताया कि आज गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज से 213 बूथों के लिए मतदान पार्टी को डिस्पैच किया गया. वहीं रविवार को 2214 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कराया जायेगा. इस बार सभी 2427 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु कुल 165 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 16 मार्च से लेकर अब तक कुल 78 लाख 41 हज़ार 990 रुपये की शराब जब्त की गयी है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप, चुनाव आयोग में शिकायत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow