संसद में मुखर होकर उठाऊंगा जनता की आवाज : मनीष जायसवाल

Hazaribagh:  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. इस दौरान मनीष ने बड़कागांव पहुंचकर सबसे पहले यहां स्व. गुरुदयाल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जहां स्थानीय भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी स्वागत किया. यहां से मनीष भाजपा और आजसू कार्यकताओं के […]

May 12, 2024 - 05:30
 0  5
संसद में मुखर होकर उठाऊंगा जनता की आवाज : मनीष जायसवाल

Hazaribagh:  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. इस दौरान मनीष ने बड़कागांव पहुंचकर सबसे पहले यहां स्व. गुरुदयाल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जहां स्थानीय भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी स्वागत किया. यहां से मनीष भाजपा और आजसू कार्यकताओं के साथ बड़कागांव चट्टी, बड़कागांव चौक, बड़कागांव मुख्य बाजार से सूर्य मंदिर तक पदयात्रा कर हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान बड़कागांव वासियों ने भरपूर समर्थन का विश्वास जताया. यहां से केरेडारी पहुंचे. जहां केरेडारी चौक पर भाजपा आजसू कार्यकर्ताओं ने उनका जबदस्त स्वागत किया और फिर केरेडारी मार्केट क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, अमर कुमार बाउरी जिंदाबाद, मनीष जायसवाल जिंदाबाद, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे खूब गुंजायमान हुआ. यहां से हजारों समर्थकों संग सिमरिया में हजारीबाग और चतरा संसदीय क्षेत्र के संयुक्त महा विजय संकल्प सभा में शामिल हुए और इस सभा को संबोधित किया. मनीष ने कहा कि संसदीय चुनाव की दुदुंभी बजने के पहले और बाद बतौर सदर विधायक मैंने सदैव जनता का साथ निभाया. एनडीए से टिकट की घोषणा के बाद से संसदीय क्षेत्र हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत 70 दिनों से बिना आराम किए 18-20 घंटे जन-जन की बात सुनी. अगर धरातल पर जनसमस्याओं का समाधान करना है, तो लोकसभा चुनाव में 20 मई को मतदान अवश्य करें और मुझे संसद भेज कर अपना साथ दें. संसद भवन में उन जनसमस्याओं के निदान के लिए मुखर बन कर आवाज उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें-पलामू में 13 मई को मतदान, डीसी ने कहा- सभी तैयारियां पूरी

तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं : मनीष जायसवाल

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं. सभी लोगों की किस्मत बदलेगी. कहा कि इन 70 दिनों में मैं हजारीबाग सदर के अलावा मांडू, बरही, बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग, हर तबके के लोगों से रू-ब-रू हुआ और उनकी समस्याओं को करीब से जाना. मन में यही संकल्प है कि अगर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका दिया, तो जिस तरह बतौर विधायक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का विकास कर कायापलट की, वैसे ही पूरे संसदीय क्षेत्र में लोगों की परेशानियां दूर करूंगा. रोजी-रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और हर हाथ को काम मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी संसदीय क्षेत्र आगे बढ़ेगा. संसाधनों का सही इस्तेमाल कर प्रगति की गाथा लिखेंगे. विस्थापन का मुद्दा अब दबेगा नहीं. उन्होंने कहा कि लोग मोदी जी और एनडीए गठबंधन की सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. उनकी उम्मीदों को हम कैसे तोड़ सकते हैं. स्वच्छ राजनीति से देश को दुनिया के मानचित्र पर विश्वगुरु बनाने का सपना विश्व की सबसे बड़ी पार्टी एनडीए गठबंधन ही कर सकती है. उन्होंने मोदी सरकार के अब तक किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया और भविष्य का विजन भी बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महापर्व है. जिस पर देश को गर्व है. इस बार दिनभर मतदान है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. हर काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दें. तभी देश का लोकतंत्र पहले से कहीं अत्याधिक मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें-धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का बलियापुर में जनसंपर्क अभियान समेत 2 खबरें 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow