पलामू: रोजगार सृजन मेला में 363 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

Medininagar: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला-2025 कार्यक्रम में डीसी शशि रंजन शामिल हुए. इसका आयोजन ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना […]

Feb 24, 2025 - 17:30
 0  1
पलामू: रोजगार सृजन मेला में 363 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

Medininagar: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला-2025 कार्यक्रम में डीसी शशि रंजन शामिल हुए. इसका आयोजन ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं एप्लीकेशन आवश्यक है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. वर्तमान दौर प्रतियोगिताओं का है और तकनीक का विस्तार हुआ है. ऐसे में पढ़ने, सीखने और माहौल से खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता है. किसी काम को करने के लिए नींव को मजबूत करना जरूरी है. नींव को मजबूत करने के लिए मेहनत अति आवश्यक है.

उपायुक्त ने अनुशासनपूर्वक सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए जीवन शैली को बेहतर बनाने की सीख दी. साथ ही समूह में अध्ययन करने के लिए सभी को प्रेरित किया. उन्होंने एआई तकनीक, चैट जीपीटी आदि तकनीक के प्रयोग एवं उसके सकारात्मक प्रभाव से जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तकनीक का विस्तार हो रहा है, वैसे में तकनीक के साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि नई चीज़ सीखने की ललक होगी, तो भविष्य बेहतर कर पाएंगे. उन्होंने रोजगार उन्मुख गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर बल दिया.

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित अमरजित कुमार, सैफ खान, मो. रजा, साजीद, राणा गोपाल को सांकेतिक रूप से मुख्य मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इसके साथ ही रोजगार मेला के दौरान 363 युवक-युवतियों कोविभिन्न कंपनियों में रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किए गए. रोजगार मेला के दौरान 1440 युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया. इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर इनकी योग्यता के अनुरूप 754 को शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है. अन्य आवेदकों के आवेदनों की जांच की जा रही है, ताकि उनकी योग्यता अनुरूप रोजगार प्रदान किया जा सके.

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow