पलामू : सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, बारा गांव निवासी का शव भी बरामद
Medininagar (Palamu) : जिला के छतरपुर नगर पंचायत के बारा गांव के सुरेंद्र राम की मौत हो गयी. उनका शव तीन दिन बाद बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को मृतक किसी काम से अपने गांव बारा से झरगड़ा साइकिल से निकले थे. हीट वेब को देखते हुए उनके घरवाले […]
Medininagar (Palamu) : जिला के छतरपुर नगर पंचायत के बारा गांव के सुरेंद्र राम की मौत हो गयी. उनका शव तीन दिन बाद बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को मृतक किसी काम से अपने गांव बारा से झरगड़ा साइकिल से निकले थे. हीट वेब को देखते हुए उनके घरवाले उन्हें जाने से मना कर रहे थे. रास्ते में ही खेंद्रा मोड़ के समीप साइकिल समेत पुल से नीचे गड्ढे में गिर गए और उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को ग्रामीणों की नजर उनके शव पर पड़ी. उनके घरवालों को और पुलिस को ग्रामीणों ने सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर थे.
इसे भी पढ़ें – इंडिया गठबंधन को मिलेगा स्पष्ट जनादेश, कांग्रेस ने भाग मोदी भाग शीर्षक वाली एक पुस्तिका जारी की
पलामू सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
वहीं पलामू के हैदरनगर निवासी विचाराधीन कैदी संजय शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वे 12 दिसंबर 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद थे. गुरुवार की रात उनकी तबीयत जेल में खराब हुई तो इलाज के लिए उन्हें एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – भीषण गर्मी में पानी की हुई किल्लत, 50 रूपये में पानी की जार खरीद रहे ग्रामीण
What's Your Reaction?