बोकारो : मोबाइल टावर काटकर लोहा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
Bokaro : बोकारो जिला पुलिस ने मोबाइल टावरों को काटकर लोहा की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी आशीष महत्ली व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई […]


Bokaro : बोकारो जिला पुलिस ने मोबाइल टावरों को काटकर लोहा की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी आशीष महत्ली व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम हरला थाना क्षेत्र के पंचौरा व शिबूटांड़ के बीच संदिग्ध युवकों को देखा. वे जेबीवीएनएल की 132 केवीडी/सी चंदनकियारी-जैनामोड़ संचरण लाइन के लिए बनाए जा रहे नए टावरों को काट रहे थे. पुलिस को देख गिरोह के सदस्य भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर 4 युवकों को दबोच लिया, जबकि उनके अन्य साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गए युवकों में सेक्टर 9/बी झोपड़ी नेपाली पाड़ा निवासी कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलू, नेपाली उर्फ गौतम कुमार चौधरी, पंचौरा निवासी सोहेल अख्तर उर्फ बड़ा बाबू था व बालीपुर थाना क्षेत्र के माहनपुर निवासी शिव शंकर मंडल शामिल हैं.
उनके पास से गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, छोटा गैस सिलेंडर, समेत लोहा काटने वाले अन्य औजार, काटे गए ऐंगल आदि जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही बिना नंबर का एक टाटा मैजिक व सफेद रंग की मारुति कार (नंबर-बीआर 17डी-5977) भी जब्त की गई है. पुलिस ने हरला थाने में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. छापेमारी में डीएसपी आशीष महली, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप, बालीडीह ओपी प्रभारी सहित अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : आम लदे पिकअप वाहन व कंटेनर में टक्कर, चालक-खलासी घायल
What's Your Reaction?






