भीषण गर्मी में पानी की हुई किल्लत, 50 रूपये में पानी की जार खरीद रहे ग्रामीण

Panki (Palamu) : पलामू में हीट वेव की मार झेल रहे लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से भी कम परेशान नहीं हैं. लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. अहले सुबह से ही लोग भीषण गर्मी में घरोंसे निकल रहे हैं. फिर भी गर्मी से परेशानी ही है. बैंक, ब्लाक, पोस्ट ऑफिस सहित बाजारों में […]

May 31, 2024 - 17:30
 0  6
भीषण गर्मी में पानी की हुई किल्लत, 50 रूपये में पानी की जार खरीद रहे ग्रामीण
भीषण गर्मी में पानी की हुई किल्लत, 50 रूपये में पानी की जार खरीद रहे ग्रामीण

Panki (Palamu) : पलामू में हीट वेव की मार झेल रहे लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से भी कम परेशान नहीं हैं. लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. अहले सुबह से ही लोग भीषण गर्मी में घरोंसे निकल रहे हैं. फिर भी गर्मी से परेशानी ही है. बैंक, ब्लाक, पोस्ट ऑफिस सहित बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पांकी प्रखंड के दो लाख आबादी वाला गांव पानी के लिए तरस रहा है. लोगों के सामने पीने के पानी की भी दिक्कत है, क्योंकि कई घरों के बोरिंग के पानी का लेयर नीचे चला गया है. कुएं भी सूख गये हैं. लोग होम डिलीवरी करवाके पानी की प्रति जार 30 से 50 रूपये में ले रहे हैं. सक्षम परिवार के लोग पानी खरीद कर किसी तरह अपना काम चला रहे हैं. लेकिन गरीब परिवारों के सामने विकराल समस्या है. बसपा के पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आलम अंसारी ने पलामू उपायुक्त से बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक से 100 टन सोना भारत लाया RBI …देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर दिखेगा प्रभाव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow