Ghatshila : मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पंचायती राज विभाग की ओर से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर धरमबहाल पंचायत सचिवालय में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को आयोजित किया गया. शिविर के पहले दिन पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सचिव एवं मुखिया को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को […] The post Ghatshila : मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू appeared first on lagatar.in.

Sep 19, 2024 - 17:30
 0  1
Ghatshila : मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पंचायती राज विभाग की ओर से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर धरमबहाल पंचायत सचिवालय में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को आयोजित किया गया. शिविर के पहले दिन पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सचिव एवं मुखिया को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मास्टर ट्रेनर के रूप में पूर्वी पंचायत के मुखिया निताई मुंडा ने प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मनरेगा योजना के संचालन में मजदूरों के लिए जॉब कार्ड बनाना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन करें.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गांव में चार दिन से बिजली नहीं, उपमुखिया ने कहा जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर

जॉब कार्ड पूरी तरह निशुल्क एवं 15 दिनों के अंदर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉब कार्डधारी को ही मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएग. उन्होंने निर्देश दिया कि जॉब कार्ड कार्यस्थल पर ठेकेदार, मेट या मुंशी को किसी भी हाल में नहीं देना है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में पंचायत सचिव धरमु उरांव, मुखिया पार्वती मुर्मू, बनाओ मुर्मू, मानसिंह हेंब्रम प्रज्ञा केंद्र संचालक धनंजय सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

The post Ghatshila : मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow