Ghatshila : गांव में चार दिन से बिजली नहीं, उपमुखिया ने कहा जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के रघुनाथडीह गांव के लड़कागोडा टोला में चार दिन पहले 16 केबी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में बिजली नहीं है. बच्चों को पढ़ाई एवं कामकाज ठप है. ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत […] The post Ghatshila : गांव में चार दिन से बिजली नहीं, उपमुखिया ने कहा जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के रघुनाथडीह गांव के लड़कागोडा टोला में चार दिन पहले 16 केबी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में बिजली नहीं है. बच्चों को पढ़ाई एवं कामकाज ठप है. ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के उपमुखिया सुजन कुमार मन्ना को दी तो उन्होंने गुरुवार को गांव पहुंचकर एसडीओ, जेईई को फोन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की नहीं भाजपा की डेमोग्राफी चेंज हुई है – विनोद पांडेय
उप मुखिया ने कहा 16 केबी के जगह 25 केबी का नया ट्रांसफार्मर जल्द लगा दिया जाएगा. ग्रामीणों को समस्या नहीं होगी. तीन-चार दिन के भीतर गांव में नया खंभा गाड़ा जाएगा एवं ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा. इस मौके पर साहब पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : महिला संयुक्त संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित
The post Ghatshila : गांव में चार दिन से बिजली नहीं, उपमुखिया ने कहा जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?