पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च, 10 सितंबर से होगी प्री बुकिंग

LagatarDesk :   दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने आईफोन (iPhone) का नया सीरीज लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार की देर रात आईफोन (iPhone) 16 और आईफोन (iPhone) 16 प्लस (Plus) लॉन्च किया. इसके अलावा एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 10, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और एप्पल एयरपॉड्स 4 की भी […] The post पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च, 10 सितंबर से होगी प्री बुकिंग appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 17:30
 0  3
पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च, 10 सितंबर से होगी प्री बुकिंग

LagatarDesk :   दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने आईफोन (iPhone) का नया सीरीज लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार की देर रात आईफोन (iPhone) 16 और आईफोन (iPhone) 16 प्लस (Plus) लॉन्च किया. इसके अलावा एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 10, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और एप्पल एयरपॉड्स 4 की भी लॉन्चिंग की है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की प्री बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. आप एप्पल की वेबसाइट से या फिर इंडिया में एप्पल के स्टोर (दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर और मुंबई के एप्पल बीकेसी स्टोर) में प्री बुकिंग कर सकते हैं.

आईफोन 16 में A18 चिपसेट के साथ एप्पल इंटेलिजेंस फीचर

एप्पल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो सीरीज को एकदम नये अंदाज में लॉन्च किया गया है. समें एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं. एप्पल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 चिपसेट के साथ एप्पल इंटेलिजेंस फीचर दिया है. दोनो फोन में नेक्स्ट जनरेशन पोर्टेनिक विद फोकस एंड डेप्थ कंट्रोल फीचर दिया गया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के जरिये आप मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते है. साथ ही दूर के फोटो को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं. इसमें आईफोन की पिछली सीरीज की तरह सेटेलाइट फीचर मिलेगा.कंपनी ने आईफोन 15 में जब सेटेलाइट फीचर पेश किया गया था तो इसे केवल अमेरिका में रोलआउट किया गया था. लेकिन इस बार सेटेलाइट फीचर 17 देशों में पेश किया गया है.

आईफोन 16 में कैमरा कैप्चर बटन भी उपलब्ध

आईफोन 16 में 6.1 इंच और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन है. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पायेंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के पांच कलर वेरिएंट है. पहला Ultramarine (नीला), दूसरा Teal (ग्रीनीस-ब्लू), तीसरा Pink (पिंक), चौथा White (सफेद) और पांचवा Black (ब्लैक) है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.

जानें एप्पल वॉच सीरीज 10 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की खासियत

भारत में एप्पल वॉच सीरीज 10 की कीमत 46900 रुपये है. कंपनी की मानें तो यह अब तक की सबसे पतली और लाइटवेट स्मार्टवॉच है. इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह सिर्फ 30 मिनट में 80 परसेंट चार्ज हो जाती है. यह पहली ऐसी वॉच है, जिसमें स्लीप एपनिया डिटेक्शन (Sleep Apnea Detection) फीचर है, हालांकि अभी कंपनी को एफडीए के अप्रूवल का इंतजार है. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की बात करें तो यह एक एक्सट्रीम ड्यूरेबिलिटी और हाई परफोर्मेंस वाली वॉच है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Rugged Titanium case और Scratch-Resistant Sapphire फ्रंट क्रिस्टल दिया है. इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस  है. फिलहाल एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर इसकी कीमत नहीं दी गयी है.

कंपनी ने भारत मेंं एप्पल एयरपॉड्स 4 के दो वेरिएंट किये लॉन्च

एप्पल ने भारत में एप्पल एयरपॉड्स 4 के दो वेरिएंट में लॉन्च किये हैं. पहला एएनसी (ANC) और दूसरा नॉन एएनसी (Non ANC) मॉडल है. भारत में एयरपॉड्स 4 का  नॉन एएनसी मॉडल की कीमत 12,900 रुपये है. वहीं एयरपॉड्स 4 एएनसी की कीमत 17,900 रुपये है. इसका प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है. एयरपॉड्स 4 को 100 परसेंट फाइबर बेस्ड मैटेरियल से तैयार किया है.

The post पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च, 10 सितंबर से होगी प्री बुकिंग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow