राहुल के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार, सिखों को खतरा सिर्फ 1984 राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था

NewDelhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. यहां वे लगातार पीएम मोदी, बीजेपी सहित अन्य कई मुद्दों पर बयान दे रहे हैं. अब राहुल ने सिखों को लेकर बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है. राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में इस […] The post राहुल के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार, सिखों को खतरा सिर्फ 1984 राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 17:30
 0  2
राहुल के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार, सिखों को खतरा सिर्फ 1984 राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था

NewDelhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. यहां वे लगातार पीएम मोदी, बीजेपी सहित अन्य कई मुद्दों पर बयान दे रहे हैं. अब राहुल ने सिखों को लेकर बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है. राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जायेगी या नहीं या एक सिख को गुरुद्वारे में जाने की अनुमति दी जायेगी या नहीं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए  इसे पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद बातें बतायी. उन्होंने सिख समुदाय को लेकर दिये गये बयान की कड़ी निंदा भी की. साथ ही उन्होंने सिख समुदाय से भी इस झूठ को समझने और इसका पर्दाफाश करने का आग्रह किया.

राहुल जी का सिर्फ लुक बदलता, आउटलुक वही रहता, भारत का अपमान करना

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सिख समुदाय को लेकर दिये गये राहुल गांधी के बयान पर कहा कि  हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विदेशी धरा पर राहुल जी का सिर्फ लुक बदलता है, आउटलुक वही रहता है. हर यात्रा पर भारत का अपमान करना. आज पूरे भारत में सिख शान से पगड़ी और कड़ा पहन कर घूम रहा है. लेकिन राहुल जी विदेश में झूठ फैला रहे हैं. सिख एनआरआई के मन में जहर बो रहे हैं और भारत को बदनाम कर रहे हैं. दरअसल वो ‘केरोसिन मैन’ बनकर देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल जी, सिखों के पगड़ी व कड़ा पहनने, केश रखने पर एक ही बार लड़ाई हुई है, वह 1984 में, जब कांग्रेस नेताओं की शह पर दंगाइयों ने पगड़ी, केश व कड़ा पहने सिखों के गले में टायर डालकर उन्हें जिन्दा जला दिया था.

 

राजीव गांधी के कार्यकाल में भारत में सिखों को असुरक्षा और अस्तित्व का खतरा हुआ था महसूस  

भारत में सिखों को एक ही बार चिंता, असुरक्षा और अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ था, जब उनका (राहुल गांधी) परिवार सत्ता में था. उन्होंने कहा कि 1984 में जब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी सत्ता में थे तो सिख समुदाय के खिलाफ नरसंहार किया गया था. तीन हजार निर्दोष सिखों को मार दिया गया था. लोगों को उनके घरों से खींचकर बाहर निकाल कर जिंदा जला दिया गया था.  राजीव गांधी ने उस समय बयान दिया था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सिखों के लिए जितना काम किया है, आजादी के बाद उतना काम कभी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मोदी जब भी गुरुद्वारे जाते हैं, स्वयं भी पगड़ी पहनकर ही जाते हैं. करतारपुर कॉरिडोर सहित सिख समुदाय की कई लंबित मांगों को मोदी सरकार ने पूरा किया है. पुरी ने कहा कि वह स्वयं छह दशकों से पगड़ी पहन रहे हैं और कड़ा उससे भी पहले से पहन रहे हैं. भारत के किसी भी कोने में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने में कोई दिक्कत नहीं है.

संवेदनशील मुद्दों पर बयान देकर खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं राहुल 

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी, राष्ट्रीय पहचान, हमारी एकता और विविधता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बयान देते हैं, तो एक खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं. वह जब विपक्ष के नेता नहीं भी थे, तब भी शब्दों का इस्तेमाल नाप-तौलकर करना उनकी आदत नहीं थी. अगर उनके द्वारा विदेशों में दिये गये पुराने बयानों को देखा जाये तो बहुत सारी बातें हमारे सामने साफ हो जायेंगी कि उन्हें कुछ मुद्दों की बुनियादी समझ नहीं है. वह या तो अज्ञानता या समझ और ज्ञान की कमी के कारण इस तरह के बयान देते हैं. वह हमारी राष्ट्रीय पहचान, एकता, विविधता और हमारे राष्ट्र की ताकत के पहलुओं को लेकर जिस तरह के बयान देते हैं, वह पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं.

देश के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर लोगों को भड़काने का रहे हैं काम 

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार भी सैम पित्रोदा जैसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कहा था कि भारत एक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, लेकिन राहुल गांधी भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह खतरनाक और झूठी बातें फैला रहे हैं, देश के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों को भड़का रहे हैं. यह अस्वीकार्य है. राहुल गांधी ने भारत पर सवाल उठाया, चुनाव नतीजों पर सवाल उठाया. उन्होंने देश की न्यायिक और कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाया. लोकसभा के पिछले तीन चुनावों में मिलकर भी उनकी पार्टी 200 का आंकड़ा नहीं पार कर पायी, इस बार भी 99 सीटें ही आयी है. वह देश को बदनाम कर रहे हैं और देश की छवि को खराब कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि बतायें कि राजीव गांधी फाउंडेशन में कितनी जातियों को शामिल किया गया है. राहुल गांधी के बयान को लेकर पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यह कहा है तो बतायें कि रेजिडेंस कहां ले रहे हैं, इटली, स्पेन जहां पर अफसर उनके घर आयेंगे. कई मुकदमों में राहुल गांधी जमानत पर हैं और पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है.

जिस कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम किया, वो पढ़ा रहे पाठ- गिरिराज सिंह 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के बयान पर कहा कि आजादी के बाद से जिस कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति और सिखों का कत्लेआम किया है. वे आज पाठ पढ़ा रहे है. कहा कि मेरा यहां कहावत है कि जो अज्ञानी ज्यादा होते हैं, वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं. यही राहुल गांधी भी हैं. जो तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाये. वो 300 सीट की बात कह रहे थे तो वह अब कहां गया. इनके प्रश्नों का जवाब देने का मतलब ‘बिलो द बेल्ट’ अपने आपको से जाना है.

The post राहुल के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार, सिखों को खतरा सिर्फ 1984 राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow