‘इंडी अलायंस’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल, चुप्पी साधी, भाजपा ने कसा तंज
राहुल गांधी विदेशी दौरे को लेकर फिर सुर्खियों में ‘इंडी गठबंधन’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल थोड़ी देर बाद कहा- ‘ए’ का मतलब अलायंस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने विदेशी दौरे को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. राहुल गांधीि का अमेरिका […] The post ‘इंडी अलायंस’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल, चुप्पी साधी, भाजपा ने कसा तंज appeared first on lagatar.in.
- राहुल गांधी विदेशी दौरे को लेकर फिर सुर्खियों में
- ‘इंडी गठबंधन’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल
- थोड़ी देर बाद कहा- ‘ए’ का मतलब अलायंस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
NewDelhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने विदेशी दौरे को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. राहुल गांधीि का अमेरिका दौरे के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पत्रकार ने सवाल-जवाब के दौरान राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप इंडी अलायंस को एनडीए के विकल्प के रूप में देखते हैं? इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि आप हमें इंडी अलायंस मत कहिए, हम इंडिया अलायंस हैं. भाजपा वाले इसे फ्रेम कर रहे हैं. इसके बाद पत्रकार ने उनसे फिर सवाल किया कि इंडिया में ‘ए’ का मतलब क्या है? इंडिया में तो डबल ए नहीं है. फिर इंडिया अलायंस कैसे हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि इसमें ‘ए’ का मतलब अलायंस हुआ. राहुल गांधी का जवाब सुनने के बाद बगल में बैठे एंकर भी मुस्कुराने लगते हैं. राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर भाजपा नेताओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
भारत तो भारत अमेरिका में भी बहुत ठीक से @RahulGandhi को बेनकाब कर दिया गया
राहुल I.N.D.I.Allaince को झूठा बोलकर INDIA Alliance बताते रहते है
विदेशी पत्रकार ने टिप्पणी कर दी कि नहीं यह "इंडिया-एलायंस" नहीं "इंडी एलायंस" ही हो सकता है
हड़बड़ाये हुए राहुल कोई जबाब नहीं दे सके pic.twitter.com/0weudzJDJP
— Dr.Radha Mohan Das Agrawal (@AgrawalRMD) September 10, 2024
विदेशी धरती पर छात्र ने राहुल को सिखाया, यह इंडी गठबंधन है, न कि इंडिया गठबंधन
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि तीसरी बार असफल राहुल गांधी को विदेशी धरती पर एक छात्र ने यह सिखाया कि यह इंडी गठबंधन है, न कि इंडिया गठबंधन. भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल दास ने लिखा कि भारत तो भारत, अमेरिका में भी बहुत ठीक से राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया गया. राहुल ‘इंडी अलायंस’ को झूठा बोलकर ‘इंडिया अलायंस’ बताते रहते हैं. विदेशी पत्रकार ने टिप्पणी कर दी कि नहीं यह ‘इंडिया अलायंस’ नहीं ‘इंडी अलायंस’ ही हो सकता है. हड़बड़ाए हुए राहुल कोई जवाब नहीं दे सके.’
Third Time Fail Rahul Gandhi talks of scrapping reservations.
The Congress has never been pro affirmative action. Nehru opposed it, Indira opposed it, Rajiv Gandhi went to the extent of calling OBCs बुद्धू and now Rahul Gandhi has made his intentions clear.
The Congress wants… pic.twitter.com/JVw2dQ4vIO
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 10, 2024
अमेरिका में राहुल ने मोदी, आरएसएस, मीडिया और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि चुनावों से पहले हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं है. शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस का कब्जा है. मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा है. हम बार-बार कह रहे थे. लेकिन, लोग समझ नहीं पा रहे थे. मैंने संविधान उठाकर दिखाना शुरू किया और जो मैंने कहा था वह अचानक लोगों को समझ आया कि संविधान ही देश की असली ताकत है. राहुल ने आगे कहा था कि अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा. गरीब लोगों ने गहराई से समझा कि यह संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की लड़ाई है. जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया. ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं. मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब पहुंच सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं, कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से पीछे है, कुछ धर्म दूसरे धर्मों के बराबर नहीं हैं और कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से कमतर हैं. हर राज्य का अपना इतिहास, परंपरा है. आरएसएस की विचारधारा है कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी जैसी भाषाएं पिछड़ी हैं. यही लड़ाई है. ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते.
The post ‘इंडी अलायंस’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल, चुप्पी साधी, भाजपा ने कसा तंज appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?