पावरकट बना सिरदर्द, दिन तो दिन रात में भी रूला रही बिजली
Kaushal Anand Ranchi : पिछले एक सप्ताह में बढ़ी गर्मी की तपिश बिजली आपूर्ति सिस्टम पर पड़ता दिख रहा है. गर्मी और ओवर लोड ने आपूर्ति सिस्टम को डी-रेल कर रखा है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन तो दिन रात को भी बिजली रूला रही है. लोग इस भीषण […]
Kaushal Anand
Ranchi : पिछले एक सप्ताह में बढ़ी गर्मी की तपिश बिजली आपूर्ति सिस्टम पर पड़ता दिख रहा है. गर्मी और ओवर लोड ने आपूर्ति सिस्टम को डी-रेल कर रखा है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन तो दिन रात को भी बिजली रूला रही है. लोग इस भीषण गर्मी में रातजग्गा करने को विवश हो गए हैं. रात को एक बार नींद आने के बाद लोग गहरी नींद में होते हैं, मगर अनचाहे पावर कट, भले ही 10 से 15 मिनट के लिए हो, मगर एक बार नींद खराब होने के बाद पूरी रात ही लोगों को खराब हो जा रही है. इसे लेकर अब बिजली अफसर भी हांफने लगे हैं और जल्द से जल्द मौसम सामान्य होने की दुआ करने लगे हैं. अगर आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह से बिजली की खपत बढ़ी तो पावर कट से लोगों को फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : रांची के कोकर और पिस्का मोड़ में ईडी की छापेमारी
अचानक 40 मेगावाट तक बढ़ी खपत, ओवर लोड से बढ़ी लोकल फॉल्ट
ट्रांसमिशन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार पिछले साल की तुलना में एक सप्ताह में बिजली की खपत रांची में 30 से 40 मेगावाट तक बढ़ गयी है. सामान्यत: सामान्य मौसम में बिजली की खपत रांची में 350 से 400 मेगावट तक रहती है. मगर मई के अंतिम सप्ताह में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 से 40 मेगावाट तक खपत बढ़ गयी है. इसका सीधा मतलब है कि गर्मी में लोगों की बिजली कंजक्सन बढ़ गया है. बिजली की खपत बढ़ने से ओवर लोड और लोकल फॉल्ट की समस्या बढ़ गयी है. 11 केवी और 33 केवी लाइन ट्रीप करना, लोकल डिस्ट्रब्यूशन ट्रांसफारमर से लोकल फॉल्ट जैसे फ्यूज उड़ना, ट्रांसफारमर गर्म होकर खराब हो जाना सहित अन्य छोटे-छोटे लोकल फॉल्ट बढ़ गया है. इसके कारण बिजली आपूर्ति सिस्टम डी-रेल होता जा रहा है.
रात को भगवान भरोसे ऑपरेशन-मेटेनेंस सिस्टम
अगर दिन में कहीं कोई दिक्कत हो तो किसी बिजली इंजीनियर या लाइन मैन को फोन करके उसे ठीक करा लिया जाता है. मगर रात को स्थिति कहीं अधिक खराब हो जाती है तो परेशानी बढ़ जाती है. सबस्टेशन के स्टाफ के भरोसे पूरी व्यवस्था रहती है. कहने को तो रात का गैंग सबस्टेशन में तैयार रहता है. मगर सभी अपने-अपने एरिया के नाम पर घर में रहते हैं. सबस्टेशन से फोन करके लाइन मैन को सूचना दी जाती है. रात में लाइन मैन फोन उठाएं या नहीं, यह उनकी जिम्मेवारी नहीं है. यानि की रात का ऑपरेशन मेंटेनेस पूरी तरह से भगवान भरोसे ही रहता है.
पिछले 48 घंटे में इन क्षेत्रों में रही अधिक समस्या
– राजभवन सबस्टेशन अंतर्गत न्यू मधुकम फीडर पिछले 48 घंटे में सबसे अधिक रात में प्रभावित रहा. सोमवार को रात 11 बजे से 2 बजे तक लगातार अंतराल में पावर कट होता रहा. जानकारी के अनुसार, खादगढ़ा सब्जी बाजार के निकट तार में आग लगने के कारण समस्या हुई. मंगलवार को रात में भी यही स्थिति रही. जानकारी के अनुसार, राजभवन हटिया लाइन ओवर लोड के कारण ट्रीप हो गया.
-मंगलवार रात को कोकर सरना सरना टोली के महावीर नगर में पूरी रात बिजली नहीं आयी. जानकारी के अनुसार, मामूली लोकल फॉल्ट की समस्या थी.
-कोकर तिरिल रोड में आज सुबह से बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा. यहां भी छोटे-छोटे लोकल फॉल्ट की समस्या रही.
-बहु बाजार में भी आज सुबह से बिजली आने का सिलसिला जारी रहा.
इसे भी पढ़ें –प्रशासन को अल्टीमेटम : 10 दिनों में सरना एयरपोर्ट सरना स्थल नहीं बना तो रांची बंद
What's Your Reaction?