पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम का दौरा

NewDelhi :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा (21 और 22 दिसंबर) पर कुवैत रवाना हो गये. कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है. पीएम मोदी के कुवैत दौरे के दौरान कई अहम कार्यक्रम होंगे, जो भारत और कुवैत के रिश्तों को और भी मजबूत […]

Dec 21, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम का दौरा

NewDelhi :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा (21 और 22 दिसंबर) पर कुवैत रवाना हो गये. कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है. पीएम मोदी के कुवैत दौरे के दौरान कई अहम कार्यक्रम होंगे, जो भारत और कुवैत के रिश्तों को और भी मजबूत करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि 43 साल बाद कोई भारतीय पीएम कुवैत दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था.

 

कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठक में भाग लेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी का विमान 2 घंटे 20 मिनट बाद यानी 11 बजकर 35 मिनट पर कुवैत पहुंचेगा. स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर 2:50 बजे मोदी श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, जहां वे वहां काम कर रहे भारतीय श्रमिकों से मिलेंगे. इसके बाद, पीएम मोदी शेख साद अल अब्दुल्लाह इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जायेंगे, जहां 4000-5000 भारतीयों को संबोधित कर उनके योगदान की सराहना करेंगे. इसके बाद  पीएम मोदी गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे, जो कुवैत के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है. दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर को पीएम मोदी कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन और कारोबारी रिश्तों के अलावा, स्थानीय मुद्रा में व्यापार को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी. बता दें कि कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं, जिनकी संख्या वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों में सबसे ज्यादा है.

पीएम मोदी ने कुवैत दौरे के लिए जाहिर की उत्सुकता 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा को लेकर उत्सुकता जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि आज और कल मैं कुवैत दौरे पर हूं. यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी. मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं. आज शाम मैं भारतीय समुदाय से मिलूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल जाऊंगा.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow