पीएम मोदी ने बजट पूर्व अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की, उनके विचार और सुझाव जाने…

  NewDelhi :  प्रधानमंत्री मोदी ने इस माह पेश होने वाले बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के विचार और सुझाव जानने के लिए गुरुवार को उनके साथ बैठक की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बैठक में जाने-माने अर्थशास्त्रियों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक में वित्तमंत्री सीतारमण, […]

Jul 12, 2024 - 05:30
 0  4
पीएम मोदी ने बजट पूर्व  अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की, उनके विचार और सुझाव जाने…

  NewDelhi :  प्रधानमंत्री मोदी ने इस माह पेश होने वाले बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के विचार और सुझाव जानने के लिए गुरुवार को उनके साथ बैठक की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बैठक में जाने-माने अर्थशास्त्रियों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक में वित्तमंत्री सीतारमण, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन और योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्य आर्थिक सलाहकार वीअनंत नागेश्वरन, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, अशोक गुलाटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.                 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा

यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा. इसमें अन्य बातों के अलावा, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का खाका पेश किये जाने की उम्मीद है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद की संयुक्त बैठक में अपने संबोधन में संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के दृष्टिकोण का एक प्रभावी दस्तावेज होगा.

सीतारमण 23 जुलाई को संसद में  2024-25 का बजट पेश करेंगी

सीतारमण आगामी बजट पर पहले ही अर्थशास्त्रियों और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुखों सहित विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर चुकी हैं. कई विशेषज्ञों ने सरकार से उपभोग को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी को कर में राहत देने और मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने तथा आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के कारण इस साल फरवरी में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया था.   अब निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow