पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
Varanasi : पीएम मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. श्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 […]

Varanasi : पीएम मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. श्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नये आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर की आधारशिला रखी.
#WATCH | Uttar Pradesh | PM Narendra Modi inaugurates several development projects worth Rs 3884.18 crores in Varanasi. pic.twitter.com/R0ou5Fq64X
— ANI (@ANI) April 11, 2025
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi says, “In the last 10 years, the development in Varanasi has picked up a new speed… Kashi is now at the centre of Purvanchal’s economic map… Many infrastructure projects to boost connectivity, providing ‘nal see jal’ to every… pic.twitter.com/2jYreYLP5f
— ANI (@ANI) April 11, 2025
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय भाषा में पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. कहा, हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम. आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला.
हम ई प्रेम के कर्जदार हौ. काशी हमार हौ, हम काशी के हौ. पीएम मोदी ने कहा, मुझे यहां संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला. काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां आयी है.
पीएम मोदी ने काशी को पुरातन करार देते हुए प्रगतिशील बताया. कहा कि काशी पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है. स्वयं महादेव काशी की रक्षा करते हीं. पूर्वांचल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यहां ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
काशी के हर निवासी को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा, उन्होंने विकास कार्यों के लिए पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए कहा कि वे जीवन भर नारी शक्ति के ही आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए संकल्पित रहे. हम उनके विचारों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है.
पीएम मोदी ने कहा, महात्मा फुले जी जैसे त्यागी तपस्वी महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है, उनका समर्पित भाव है सबका साथ सबका विकास. पीएम ने विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, जो लोग सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल- खेलते रहते हैं उनके सिद्धांत हैं परिवार का साथ परिवार का विकास.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये.
इससे पूर्व सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा, काशी में आज लगभग 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम द्वारा किया जा रहा है.
इसके लिए योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही सीएम ने योगी महाकुंभ का जिक्र करते हुए काशी की भागीदारी की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : उत्तर भारत में कहर बनकर टूटा मौसम, झारखंड, बिहार व UP में 52 लोगों की मौत, फसलें भी बर्बाद
What's Your Reaction?






