पुस्तक छात्रों का सबसे उपयोगी साथी हैः डीसी रामगढ़
Ramgarh: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान एवं नवाचार 2024-25 के तहत जिला स्तरीय पुस्तक मेला, क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का गांधी स्मारक, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रामगढ़ में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त चंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, […]
Ramgarh: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान एवं नवाचार 2024-25 के तहत जिला स्तरीय पुस्तक मेला, क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का गांधी स्मारक, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रामगढ़ में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त चंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, अनुमण्डल जिला पदाधिकारी खुशबू कुमारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार राज तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल शामिल हुए.
इस दौरान उपायुक्त ने छात्रों को पुस्तकों का अध्ययन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुस्तक छात्रों का सबसे उपयोगी साथी है. इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी पुस्तकों की महत्व एवं विशेषता पर प्रकाश डाला. गांधी स्मारक जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में आयोजित इन तीनों कार्यक्रमों में सभी प्रखण्डों के वर्ग 9-12 एवं वर्ग 6-8 के छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में गुरूनानक पब्लिक स्कूल, कैथोलिक आश्रम भुरकुण्डा के छात्रों ने भी भाग लिया.
क्विज प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम- सोनु कुमार, आरबी उच्च विद्यालय साण्डी, चितरपुर.
द्वितीय- सत्यम कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दिगवार.
तृतीय- रेशमी परवीन, सीएमएसओई रामगढ़.
वर्ग 6 – 8 में
प्रथम- कनक झा, कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुण्डा, पतरातू.
द्वितीय- राजहंश कुमार साव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसागढ़ा, माण्डू.
तृतीय- मनीषा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चोकाद, गोला.
विज्ञान प्रदर्शनी (वर्ग 9-12)
प्रथम- कल्याणी कुमारी, आरबी उच्च विद्यालय साण्डी, चितरपुर.
द्वितीय- पम्मी कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर.
तृतीय- आकांक्षा पटेल, पब्लिक उच्च विद्यालय कुजू, माण्डू.
विज्ञान प्रदर्शनी (वर्ग 6-8)
प्रथम- अनुष्का सिंह, कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुण्डा, पतरातू.
द्वितीय- अमित कुमार, गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय, रामगढ़.
तृतीय- देवांशु कुमार, मध्य विद्यालय कोयरीटोला, रामगढ़.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?