बोकारो जिले के हर गांव से 500 नए सदस्य बनाएगा झामुमो
Bokaro : झामुमो बोकारो जिला संयोजक मंडली की बैठक शुक्रवार को बोकारो के सेकटर 1 स्थित अतिथि गृह में हुई. संयोजक प्रमुख डॉ रतनलाल माझी ने अध्यक्षता की. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान और 4 फरवरी को धनबाद में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की […]

Bokaro : झामुमो बोकारो जिला संयोजक मंडली की बैठक शुक्रवार को बोकारो के सेकटर 1 स्थित अतिथि गृह में हुई. संयोजक प्रमुख डॉ रतनलाल माझी ने अध्यक्षता की. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान और 4 फरवरी को धनबाद में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई. डॉ रतनलाल माझी ने कहा कि झामुमो ने हर गांव से कम से कम 500 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. स्थापना दिवस समारोह में प्रत्येक पंचायत से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. प्रत्येक प्रखंड से कम से कम 50 वाहनों से कार्यकर्ता धनबाद पहुंचेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सामूहिक प्रयास और व्यक्तिगत साधनों के माध्यम से धनबाद कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.
संयोजक मंडली के सदस्यों ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को यह बताना आवश्यक है कि झारखंड और झारखंडवासियों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या-क्या कर रहे हैं. संयोजक मंडली ने धनबाद में होने वाले भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोकारो जिले की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों को सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में केंद्रीय संतोष रजवार, जिला संयोजक मंडली के सदस्य हीरालाल मांझी, जय नारायण महतो, मंटू यादव, बीके चौधरी, मो. हसन, मोहन मुर्मू, विजय रजवार, मदन मोहन महतो, मुक्तेश्वर महतो, पान बाबू केवट, दीपक महतो, प्रमोद तापड़िया आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : विस समितियों की भूमिका सरकार के सलाहकार के रूप में : स्पीकर
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






