पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड में शोक, सीएम समेत कई नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Ranchi : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड में भी शोक की लहर है. सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री […]
Ranchi : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड में भी शोक की लहर है. सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है.
मनमोहन सिंह जी के आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने लिखा कि विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा मनमोहन सिंह जी ने निस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था. आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.
आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना… pic.twitter.com/93ZKJheV0G
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 26, 2024
देश के आर्थिक सुधारों में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि महान अर्थशास्त्री, सहज, सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद सूचना से मन व्यथित है. देश के आर्थिक सुधारों में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
मनमोहन सिंह जी का जाना युगांतकारी क्षति : इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लिखा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया. 1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ. उनके सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया.
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका लाभ भारत आज भी उठा रहा है. उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा. यह युगांतकारी क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि.
भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार थे डॉ मनमोहन सिंह – दीपिका
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिखा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. डॉक्टर साहब ने अपनी सादगी, ईमानदारी और अपार विद्वता से इस देश को नई दिशा दी थी. वो भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार और करोड़ों लोगों की उम्मीदों का चेहरा थे, उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
कांग्रेस नेत्री ने आगे लिखा कि डॉ. सिंह न केवल एक नेता थे, बल्कि एक प्रेरणा थे. एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने बिना किसी शोर-शराबे के देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया. उनकी गहरी सोच, विनम्रता और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण हमेशा हमें प्रेरित करेगा. आज भारत ने न केवल एक महान नेता, बल्कि एक सच्चा सपूत खो दिया.
मेरा दिल उनके परिवार और हर उस व्यक्ति के साथ है, जिनकी जिंदगी उन्होंने छुई. डॉ. सिंह, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आपका योगदान अतुलनीय : बिरूवा
परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह के निधन से देश मर्माहत है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आपका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर आपको अपने श्रीचरणों मे स्थान दें. ॐ शांति!!
एक युग का हुआ अंत : संजय प्रसाद यादव
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन एक युग का अंत हैं. उनकी सादगी, अर्थव्यवस्था पर पकड़ और निस्वार्थ सेवा देश के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मंत्री संजय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है.
पूर्व पीएम ने कार्य कुशलता से देश को विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर किया अग्रसर : हफीजुल
जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने लिखा कि देश के पूर्व पीएम, महान अर्थशास्त्री अपने कार्य कुशलता से देश को विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर करने वाले डॉ मनमोहन सिंह जी की निधन पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं दुःख के इस घड़ी में शोकाकुल परिवार, आपके चाहने वाले और पूरे देश को दुख सहने की ताकत दे.
वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने में डॉ. मनमोहन का योगदान अतुलनीय : योगेंद्र प्रसाद
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पोस्ट किया कि देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनका देश के प्रति समर्पण, दूरदृष्टि सोच और सादगी भरा जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा. देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने में उनका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर दिवंगत पुण्यआत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
सुदिव्य ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि
नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अलग तरीके पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि माना कि तेरे दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख मेरा इंतेजार देख. विनम्र श्रद्धांजलि!
भारतीय राजनीति में अर्थशास्त्र के जानकार के रूप में अलग पहचान बनाई : बाउरी
भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने लिखा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी का देहावसान अत्यंत दुखद सूचना है. उन्होंने भारतीय राजनीति में अर्थशास्त्र के जानकार के रूप में एक पृथक पहचान बनाई. उनके सद्कार्य याद किये जायेंगे. परमात्मा से परिवारजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना है. सादर श्रद्धांजलि! ॐ शांति!
उनके जाने से मर्माहत हूं : चंपाई
झारखंड के पूर्व सीएम और विधायक चंपाई सोरेन ने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों एवं समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें. भावभीनी श्रद्धांजलि!
महाप्रभु जगन्नाथ दिवंगत आत्मा को अपने निज धाम में स्थान दें : रघुवर
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद सूचना मिली. महाप्रभु जगन्नाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने निज धाम में स्थान दें. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ॐ शांति!
भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : अनपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी ने लिखा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें. ॐ शांति
इसके अलावा झारखंड कांग्रेस, भाजपा, जेएमएम सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं और आमजन ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
What's Your Reaction?