प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी के राजू से मिले झारखंड के नेता
Ranchi : दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी के राजू से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष के साथ मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक […]

Ranchi : दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी के राजू से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष के साथ मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक भी मौजूद थे.
के राजू की नई भूमिका
के राजू को हाल ही में झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार माने जाते हैं और राहुल गांधी के करीबी हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने के राजू से मुलाकात के लिए पूरी तैयारी की है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की स्थिति को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की है, जिसकी जानकारी वो के राजू को देंगे.
कांग्रेस ने बनाई है नई रणनीति
कांग्रेस ने झारखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई रणनीति बनाई है. पार्टी अलग-अलग वर्ग की छोटी-छोटी जातियों को गोलबंद करने की कोशिश कर रही है. एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के उपजातियों के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं.
What's Your Reaction?






