प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

Bangkok : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे. वे 6ठे बिम्सटेक(BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 4 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी. यहां से पीएम मोदी श्रीलंका जायेंगे. पीएम थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर वहां […]

Apr 4, 2025 - 05:30
 0  1
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत,  बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

Bangkok : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे. वे 6ठे बिम्सटेक(BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 4 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी. यहां से पीएम मोदी श्रीलंका जायेंगे. पीएम थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर वहां गये हैं.

बिम्सटेक समिट में सात देशों थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. बता दें कि भारत, बिम्सटेक के चार संस्थापक सदस्यों में से एक है, जो सुरक्षा, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन में क्षेत्रीय सहयोग का नेतृत्व करता है. 2018 में नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद यह बिम्सटेक नेताओं की पहली ऑफलाइन बैठक होगी.

थाईलैंड कर रहा बिम्सटेक की अध्यक्षता

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में इसके घोषणापत्र को अपनाया जायेगा. यह नेताओं के दृष्टिकोण और निर्देशों को हाईलाइट करेगा. कहा गया है कि यह ऐतिहासिक बैंकॉक विजन 2030, भविष्य के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहला रणनीतिक रोडमैप होगा. सम्मेलन में सभी देशों के नेता समुद्री परिवहन सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इसका उद्देश्य बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा का विस्तार करना है.

बिम्सटेक के संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि भारत क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में बिम्सटेक में कई पहल कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से समुद्री और डिजिटल संपर्क स्थापित करने, सुरक्षा बढ़ाने, व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाने, खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा में सहयोग करने, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देना आदि शामिल है.

थाइलैंड से श्रीलंका की यात्रा पर पीएम मोदी : थाईलैंड यात्रा के समापन के बाद, पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल 2025 तक राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जायेंगे

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow