फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच केजरीवाल का नया ठिकाना, सपरिवार हुए शिफ्ट
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला खाली कर दिया. केजरीवाल सीएम आवास से फिरोजशाह रोड पर स्थित बंगला नंबर पांच में शिफ्ट हो गये हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक केजरीवाल सांसदों को मिलने वाले इस सरकारी आवास में ही रहेंगे. चुनाव […] The post फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच केजरीवाल का नया ठिकाना, सपरिवार हुए शिफ्ट appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला खाली कर दिया. केजरीवाल सीएम आवास से फिरोजशाह रोड पर स्थित बंगला नंबर पांच में शिफ्ट हो गये हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक केजरीवाल सांसदों को मिलने वाले इस सरकारी आवास में ही रहेंगे. चुनाव तक यही उनका नया ठिकाना होगा. फिरोजशाह रोड का यह सरकारी आवास आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के समीप है. केजरीवाल का नया आवास पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है.
Delhi: Former CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal will vacate his official residence today. Before this, the process of shifting goods from his official residence to his new residence by truck is underway pic.twitter.com/yd8mAshGQW
— IANS (@ians_india) October 4, 2024
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी आवास छोड़ने की कही थी बात
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल आरोपी बनाये गये थे. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे दिया था. उनका कहना था कि दाग के साथ काम करना तो दूर की बात है, इस दाग के साथ वह जी भी नहीं सकते. उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वे जनता की अदालत में जायेंगे. वे जनता से पूछेंगे और जनता ही बतायेगी कि वह बेईमान हैं या ईमानदार हैं. इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास छोड़ने की बात की थी. इसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल के लिए नया घर ढूंढने की कवायद हो रही थी. उनके लिए नया घर ढूंढने में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं, पार्षदों , विधायकों और सांसदों ने अपना घर देने की पेशकश की थी. पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ढूंढे जा रहे आवास की यह तलाश उन्हीं की पार्टी के सांसद अशोक मित्तल पर आकर खत्म हुई.
The post फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच केजरीवाल का नया ठिकाना, सपरिवार हुए शिफ्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?