बड़ी खबर : J&k : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद

Jammu & Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार शाम सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से  घायल हो गये थे. इनमें से एक अधिकारी समेत चार जवान आज मंगलवार अहले सुबह वीर गति को प्राप्त हो गये. चारों की अस्पताल में इलाज के […]

Jul 16, 2024 - 17:30
 0  6
बड़ी खबर :  J&k :  डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद

Jammu & Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार शाम सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से  घायल हो गये थे. इनमें से एक अधिकारी समेत चार जवान आज मंगलवार अहले सुबह वीर गति को प्राप्त हो गये. चारों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इलाके में सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. भारतीय सेना डोडा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही है.  बता दें कि आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है, जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

50 से 55 आतंकियों के मूवमेंट की खबर पर शुरू किया था सर्च ऑपरेशन 

जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि डोडा जिले के देसा जंगलों में 50 से 55 आतंकवादियों के मूवमेंट की खबर थी. सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी हथियारों से आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू दी. सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. काफी देर तक सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. कुछ देर बाद आतंकवादी भागने लगे. लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में सेना के जवानों ने उनका पीछा किया. रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान एक अधिकारी समेत सेना के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक अधिकारी समेत चार जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow