बसंत खुद की और पार्टी-परिवार की साख बचाने में रहे सफल
Ranchi : हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधानसभा से विधायक-मंत्री बंसत सोरेन खुद की और पार्टी-परिवार की साख बचाने में सफल रहे. दुमका से पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत में बंसत सोरेन की अहम भूमिका बतायी जा रही है. नलिन सोरेन के घोषणा और नामांकन के बाद से ही बसंत सोरेन दुमका […]
Ranchi : हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधानसभा से विधायक-मंत्री बंसत सोरेन खुद की और पार्टी-परिवार की साख बचाने में सफल रहे. दुमका से पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत में बंसत सोरेन की अहम भूमिका बतायी जा रही है. नलिन सोरेन के घोषणा और नामांकन के बाद से ही बसंत सोरेन दुमका में कैंप कर गए. यही कारण रहा कि वे किसी भी अन्य सीटों के चुनावी सभा से बंसत सोरेन दूर रहे. यह भी कयास लगाते जाते रहे कि बंसत सोरेन पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं, मगर वह सभी कयासों को बंसत ने दुमका की जीत के बाद पूरी तरह से धराशाही हो गया. पार्टी दुमका की जीत पर बंसत की भूमिका को नजर अंदाज नहीं कर सकती है. इसलिए पार्टी दुमका पर जीत का सेहरा बसंत सोरेन के सिर बांधने को तैयार है. इस संबंध में पूछे जाने पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निश्चित ही दुमका की जीत पर बंसत की भूमिका काफी अहम रही. उनका रोल लीड रहा.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा से भजपा के निशिकांत की लगातार चौथी जीत, कांग्रेस के प्रदीप यादव को 157000 वोट से हराया
What's Your Reaction?