बहरागोड़ा : स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का किया आयोजन

70 पुरूषों और महिलाओं ने कराया जांच Baharagora (Himangshu karan) :  झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा हरिमंडप परिसर में निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में 70 महिलाओं और पुरूषों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, सीवीसी, कोलेस्ट्रोल, थॉयराइड, हीमोग्लोबिन सहित लिपिड प्रोफाइल की […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  5
बहरागोड़ा :  स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का किया आयोजन
  • 70 पुरूषों और महिलाओं ने कराया जांच

Baharagora (Himangshu karan) :  झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा हरिमंडप परिसर में निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में 70 महिलाओं और पुरूषों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, सीवीसी, कोलेस्ट्रोल, थॉयराइड, हीमोग्लोबिन सहित लिपिड प्रोफाइल की जांच करायी. हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ प्रवित्र विश्वास ने बताया कि कैंप में विशेषज्ञों की देखरेख में जांच की गयी और लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी. एएनएम पुष्पलाता वासा ने बताया अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर बेहद कम समय में रिपोर्ट भी लाभार्थी महिलाओं को उपलब्ध करवायी गयी. बताया कि जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क शिविर सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक चलाया गया. मौके पर सहिया रेखा रानी जाना, ममता नायेक, बर्णाली धाड़ा, सुचित्रा पात्र सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow