बाघमारा : सुदेश महतो ने कहा, इंडी एलायंस को हर तरफ जनता ने नकारा, झारखंड में इनका सूपड़ा साफ होना तय

बाघमारा में आज रविवार को आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन किया गया. Ranchi/Dhanbad : टंकी मैदान पत्थलगडिया, बाघमारा में आज रविवार को आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन प्रचंड विजय की ओर है. परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करनेवाले […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  11
बाघमारा : सुदेश महतो ने कहा,  इंडी एलायंस को हर तरफ जनता ने नकारा, झारखंड में  इनका सूपड़ा साफ होना तय
बाघमारा : सुदेश महतो ने कहा, इंडी एलायंस को हर तरफ जनता ने नकारा, झारखंड में इनका सूपड़ा साफ होना तय

बाघमारा में आज रविवार को आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Ranchi/Dhanbad : टंकी मैदान पत्थलगडिया, बाघमारा में आज रविवार को आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन प्रचंड विजय की ओर है. परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करनेवाले इंडी एलायंस को हर तरफ जनता नकार रही है. झारखंड में भी इनका सूपड़ा साफ होना तय है. सुदेश ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस का चरित्र एक समान है. इंडी एलायंस परिवारवाद का गठबंधन है. इनकी प्राथमिकता राज्य और राष्ट्र का विकास नहीं ,बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने की है. ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियां अब अपना काम कर इनके भ्रष्टाचार को जनता के सामने लगातार उजागर कर रही है.

युवाओं को न नियोजन मिला न ही बेरोजगारी भत्ता.

सुदेश महतो ने कहा कि संविधान की दुहाई देने को अलावा अपने मेनिफेस्टो में कभी न पूरा हो पाने वाले वायदे कर यह लोग जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में इन्होंने राज्य के प्रति अपने एक भी संकल्प को पूरा नहीं किया. युवाओं को न नियोजन मिला न ही बेरोजगारी भत्ता. महिलाओं को 8500 रुपए महीने देने की बात करने वाली कांग्रेस पहले राज्य(झारखंड) के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के अपने वादे को पूरा करें.

राज्य की सभी 14 सीटों पर बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है.

सुदेश महतो ने कहा, राज्य की सभी 14 सीटों पर बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है. इसी के तहत गिरिडीह लोकसभा सीट से पिछली बार की तुलना में इस बार हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. जीत के प्रतिशत को बढ़ाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. हर एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में दृढ़संकल्पित होकर मोदी जी के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें.

मिलन समरोह में माले नेता अमरदीप महतो और समाजसेवी अरुण महतो के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.समारोह में उमाकांत रजक, रौशनलाल चौधरी, राधेश्याम गोस्वामी, सरिता देवी (जिप, उपाध्यक्ष), सुभाष रवानी (बाघमारा विधानसभा प्रभारी) नरेश महतो, रामशंकर तिवारी, राकेश गयाली, राजेश महतो (जिप), द्वारिका महतो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow