बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती, राष्ट्रपति, पीएम, खड़गे, राहुल समेत कई दिग्ग्जों ने किया नमन

LagatarDesk :     भारत के संविधान निर्माता, महान विचारक और समाज सुधारक भीमराव रामजी आंबेडकर की आज 134वीं जयंती है. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने बाबासाहेब […]

Apr 14, 2025 - 17:30
 0  1
बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती, राष्ट्रपति, पीएम, खड़गे, राहुल समेत कई दिग्ग्जों ने किया नमन

LagatarDesk :     भारत के संविधान निर्माता, महान विचारक और समाज सुधारक भीमराव रामजी आंबेडकर की आज 134वीं जयंती है. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने बाबासाहेब को नमन किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ने लिखा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. अपने प्रेरणादायी जीवन में बाबासाहब ने अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी विशेष पहचान बनाई और असाधारण उपलब्धियों विश्व स्तर पर सम्मान अर्जित किया.

आगे लिखा कि विलक्षण क्षमताओं और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बाबासाहब अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, न्यायविद और महान समाज सुधारक थे. वे समानता के प्रबल पक्षधर थे. उन्होंने महिलाओं तथा पिछड़े और वंचित वर्गों को समान आर्थिक और सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया.

वे शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण साधन मानते थे. विभिन्न क्षेत्रों में उनका अमूल्य योगदान भावी पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

आइए, इस अवसर पर हम सब डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें और एक ऐसे भारत का निर्माण करें जहां सामाजिक समरसता और समानता का आदर्श स्वरूप दिखाई दे.

 

पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है.

उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.

अमित शाह ने लिखा कि शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे. समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया.

न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबासाहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं. महान संविधान शिल्पी और करोड़ों देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, हर भारतीय के समान अधिकारों के लिए, हर वर्ग की हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष और योगदान, संविधान की रक्षा की लड़ाई में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि बाबासाहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भारत का संविधान दिया, जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औजार है.

डॉ आंबेडकर ने देश की प्रगति व एकता के लिए समावेशिता को अपना परम कर्तव्य बताया और सभी के अधिकारों की रक्षा करने पर पुरजोर बल दिया. उनकी 135 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं.

कांग्रेस पार्टी ये शपथ लेती है कि हम संविधानिक मूल्यों की रक्षा व लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि बाबा साहेब अंबेडकर एक ऐसे राष्ट्र निर्माता थे, जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाबा साहेब के विचारों एवं उनकी कृतियों से प्रेरणा लेते हुए पीएम मोदी ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow