बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने पर खरगे ने  मोदी सरकार को निशाने पर लिया

  New Delhi :  भारी बारिश में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और मोदी सरकार पर हल्ला बोला है.  कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया. […]

Jun 29, 2024 - 05:30
 0  6
बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने पर खरगे ने  मोदी सरकार को निशाने पर लिया
जगदीप धनखड़ ने विपक्ष से सौतेला व्यवहार किया, अपमानित करने के लिए मुझे नजरअंदाज किया : खरगे
  New Delhi :  भारी बारिश में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और मोदी सरकार पर हल्ला बोला है.  कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया. लिखा कि भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही मोदी सरकार के पिछले 10 साल में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए जिम्मेदार है.                      नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

ये हादसे  मोदी जी  के विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के दावों की पोल खोलते हैं

मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली एयरपोर्ट (T1) की छत ढहने सहित  जबलपुर एयरपोर्ट की छत के ढहने, अयोध्या की नयी सड़कों की खस्ता हालत,    राम मंदिर में पानी टपकने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें का उदाहरण दिया. बिहार के पुल हादसे   दिल्ली के प्रगति मैदान के  टनल का बार-बार डूबना, गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी का भी उदाहरण दिया. कहा कि ये सब मोदी जी और भाजपा की ओर से विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.

खरगे ने दिल्ली एयरपोर्ट त्रासदी के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने खुद को दूसरी मिट्टी का इंसान करार दिया था. कहा कि झूठी वाहवाही और बयानबाजी सिर्फ चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को पूरा करने के लिए थीं. खरगे ने दिल्ली एयरपोर्ट त्रासदी के पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की. कहा कि उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता.

देश में सिर्फ पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, बल्कि पूरा देश लीक हो रहा है

हादसे के बाद कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर टर्मिनल 1 का एक वीडियो शेयर किया. श्रीनिवास बीवी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में सिर्फ पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, बल्कि पूरा देश लीक हो रहा है. एक अन्य एक्स पोस्ट में श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि मोदी जी के ‘विकास’ ने 3 महीने में ही दम तोड़ दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow