बालू से तेल निकाल रहे मेहता जी

Ranchi : बरसात का सीजन आने वाला है. बालू खनन पर रोक लग जायेगा. बालू कारोबारी स्टॉक करने में लगे हुए हैं. बालू का चलान जेएसएमडीसी (झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) जारी करता है. जेएसएमडीसी में एक मेहता जी हैं. मेहता जी बालू से तेल निकालने में लगे हैं. उनकी हनक ऐसी है कि उन्हें खुश […]

May 30, 2024 - 17:30
 0  5
बालू से तेल निकाल रहे मेहता जी

Ranchi : बरसात का सीजन आने वाला है. बालू खनन पर रोक लग जायेगा. बालू कारोबारी स्टॉक करने में लगे हुए हैं. बालू का चलान जेएसएमडीसी (झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) जारी करता है. जेएसएमडीसी में एक मेहता जी हैं. मेहता जी बालू से तेल निकालने में लगे हैं. उनकी हनक ऐसी है कि उन्हें खुश किए बिना कोई भी कारोबारी अपना काम करा ही नहीं सकता. बालू कारोबारियों को मजबूरी है कि स्टॉक करने के लिए चलान चाहिए ही. वह लेट कर नहीं सकते. इसका फायदा उठाते हुए मेहता जी बालू से तेल निकाल कर अपना अपने संरक्षक का भला कर रहे हैं.

मेहता जी के बारे में बताया जाता है कि वह पुराने खिलाड़ी है. कई वर्ष पहले जेएसएमडीसी में आए, वही ठहर गए हैं. कहने को फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है. दो रुपये प्रति सीएफटी. लेकिन दो रुपये का हिसाब जोड़ेंगे, तो वह करोड़ों हो जायेगा. क्योंकि झारखंड में बालू कारोबारी हर साल करोडों सीएफटी बालू का स्टॉक करते हैं और स्टॉक करने के लिए चलान चाहिए हीं.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में ईडी ने संताल परगना में हजारों करोड़ रुपये की अवैध माइंनिंग में कार्रवाई की है. लेकिन मेहता जी संभल ही नहीं रहें हैं. थक-हार कर अब कुछ बालू कारोबारियों ने मेहता जी के बारे में ईडी के अफसरों को जानकारी देने का मन बना लिया है. देखना है कि वो कब ईडी के पास पहुंचते हैं और ईडी इस मामले में क्या करती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow