बिहार: आरा के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, सात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Patna : बिहार के भोजपुर(आरा) में तनिष्क शोरूम से हथियारबंद अपराधियों द्वारा करोड़ों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिये जाने की खबर है. सात अपराधियों ने आज सोमवार सुबह लगभग सवा 10 बजे के आसपास शोरूम में घुसकर लूटपाट की. अपराधियों ने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया और उन्हें मारपीटा. अपराधियों […]

Mar 11, 2025 - 05:30
 0  2
बिहार: आरा के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, सात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Patna : बिहार के भोजपुर(आरा) में तनिष्क शोरूम से हथियारबंद अपराधियों द्वारा करोड़ों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिये जाने की खबर है. सात अपराधियों ने आज सोमवार सुबह लगभग सवा 10 बजे के आसपास शोरूम में घुसकर लूटपाट की. अपराधियों ने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया और उन्हें मारपीटा. अपराधियों ने तनिष्क के गार्ड से राइफल भी छीन ली,

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, घटना की छानबीन शुरू कर दी

लूट के बाद सभी छपरा की ओर भाग गये. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. तनिष्क के स्टाफ ने कहा कि करीब 25 करोड़ की लूट हुई है. इससे पहले पूर्णिया में भा तनिष्क शोरूम की लूट भी की गयी थी. जानकारी के अनुसार आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में सुबह लगभग 10.15 बजे सात अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुसे और हथियार के बल पर सेल्समैन और गार्ड को कब्जे में ले लियाय विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटा. गार्ड मनोज ठाकुर से उनका लाइसेंसी रायफल छीन ली. लगभग 22 मिनट तक जमकर लूटपाट की गयी

प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार एक अपराधी ने अपना चेहरा ढंक रखा था

प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार एक अपराधी ने अपना चेहरा ढंक रखा था, जबकि बाकी के चेहरे खुले हुए थे. लूटपाट के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज देख रही है.

इस घटना ने एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि रविवार रात भोजपुर जिले में ही पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. जिसमें दो अपराधी पकड़े गए थे. लेकिन इस घटना के 12 घंटे के बाद ही अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट की.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow