आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग  मामले में एनआईए की 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें

 NewDelhi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ रेड डाली है. महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार एनआईए ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की […] The post आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग  मामले में एनआईए की 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.

Oct 5, 2024 - 17:30
 0  1
आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग  मामले में एनआईए की 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें

 NewDelhi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ रेड डाली है. महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार एनआईए ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है. एजेंसी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में शनिवार सुबह ही अपने दस्ते के साथ रेड डाली. इसके बाद मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंची. रिपोर्ट्स के अनुसार नासिक के मालेगांव में भी एनआईए टीम पहुंची है. यहां मशारिकी स्कॉलर रोड स्थित एक होम्योपैथिक क्लिनिक में छापेमारी की जा रही है. देर रात शुरू हुई यह छापेमारी अभी भी जारी है. साथ ही एजेंसी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी देर रात छापेमारी की. इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.

जम्मू-कश्मीर में बारामूला व अन्य क्षेत्रों में भी एजेंसी ने रेड डाली

इस दौरान कई संदिग्ध सामान मिले हैं, और एनआईए ने कुछ संदिग्धों को नोटिस भी दिया है. एक या दो लोगों को पूछताछ के लिए ले जाने की जानकारी मिली है. यह कार्रवाई रात को शुरू होकर सुबह तक चलती रही. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में बारामूला और अन्य क्षेत्रों में भी एजेंसी ने रेड डाली. बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर छापा मारा गया, यहां एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी की. फिलहाल, इस कार्रवाई में किसी गिरफ्तारी या महत्वपूर्ण सामान की बरामदगी की रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन जांच अभी जारी है. बता दें कि एक अक्टूबर को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों पर एक साथ रेड डाली थी. एनआईए टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी.

5600 करोड़ के ड्रग्स मामले में  वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुकआउट नोटिस  :  दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. बसोया विदेश में बैठकर ड्रग्स का कारोबार चला रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप पकड़ी थी. जांच के दौरान पता चला है कि कोकीन की खेप बसोया ने ही भिजवाई थी. इस मामले में एक अन्य आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है, जो बसोया का करीबी बताया जा रहा है. पुणे पुलिस ने 2023 में 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था. इस बार भी बसोया का नाम एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है. दिल्ली पुलिस अब उसकी तलाश में है, ताकि उसे कानून के दायरे में लाया जा सके और इस बड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके. बता दें कि इस मामले में तुषार गोयल को पुलिस ने पकड़ा है. तुषार 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है. गोयल की कांग्रेस से जुड़ी पृष्ठभूमि और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े तार ने इस मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है. स्पेशल सेल की पूछताछ में तुषार गोयल ने बताया कि वह कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था. उसने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर “आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस” लिखा हुआ है.

 अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात :   अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है. इस मौके पर ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर संभव हर मदद का भरोसा दिलाया. ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय मृतक के परिजनों को लेकर सीएम आवास पहुंचे. उन्होंने सीएम को बताया कि घटना के बाद पूरे परिवार में भय व्याप्त है. सीएम ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है. उन्हें हर संभव मदद की जाएगी. विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतक शिक्षक के आश्रित परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया है. परिवार को एक प्रधानमंत्री आवास, पूरे परिवार को आयुष्मान कार्ड की सुविधा और आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये हैं.   गौरतलब है कि यूपी के अमेठी में बीते दिनों सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.  इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

 2002 में विदेशी मुद्रा भंडार 50 अरब डॉलर था, अब है 700 अरब डॉलर :   देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार के सफर को देखें तो 15 फरवरी 2002 को यह 50 अरब डॉलर था. वहां से 100 अरब डॉलर तक पहुंचने में करीब 22 महीने का समय लगा और 12 दिसंबर 2003 को पहली बार विदेशी मुद्रा का हमारा भंडार सेंचुरी लगाने में कामयाब रहा. इसके बाद फरवरी 2008 तक इसमें लगातार बढ़ोतरी होती रही. विदेशी मुद्रा भंडार 31 मार्च 2006 को 150 अरब डॉलर, 6 अप्रैल 2007 को 200 अरब डॉलर, 5 अक्टूबर 2007 को 250 अरब डॉलर और 29 फरवरी 2008 को 300 अरब डॉलर को छूने में कामयाब रहा. साल 2008 में आई वैश्विक आर्थिक मंदी का प्रभाव देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ा और अगले 50 अरब डॉलर जोड़ने में सात साल तीन महीने का समय लग गया. इस बीच नवंबर 2008 में इसका स्तर घटकर 245.80 अरब डॉलर रह गया. दोबारा 300 अरब डॉलर का स्तर छूने में इसे सवा दो साल का समय लगा और 18 फरवरी 2011 को यह 300.63 अरब डॉलर पर पहुंचा. हालांकि, इसके बाद फिर इसमें गिरावट आई और 28 मार्च 2014 को यह एक बार फिर 303.67 अरब डॉलर पर पहुंचने में कामयाब रहा. विदेशी मुद्रा भंडार 1 मई 2015 को पहली बार 350 अरब डॉलर पर पहुंचा.

अमेरिका  में पड़ रही भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की :   अमेरिका के कुछ हिस्सों में लेट सीजन हीट वेव’पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि वीकेंड तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने शुक्रवार को कहा, “आज से लेकर वीकेंड तक तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मुख्य रूप से दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनडब्ल्यूएस के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया और रेगिस्तानी दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सीजन के आखिरी दिनों में पड़ रही भीषण गर्मी अमेरिका के कई हिस्सों को परेशान करने वाली है. एनडब्ल्यूएस ने लास वेगास, फीनिक्स, सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों के आस-पास के क्षेत्रों के लिए अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने लोगों से बाहर काम करते या खेलते समय उचित सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों को खूब पानी पीने और बार-बार आराम करने की सलाह दी है. एक ओर जहां दक्षिण पश्चिमी अमेरिका गर्मी से परेशान है वहीं दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्यों में तूफान हेलेन ने भारी तबाही मचाई है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक 26 सितंबर को फ्लोरिडा में तूफान हेलेन के आने के बाद से अब तक कम से कम 223 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं. लगभग 700,000 घर और व्यवसाय बिजली कटौती से जूझ रहे हैं.

  हिंदू लड़कियों के यौन शोषण को लेकर झारखंड सरकार लापरवाह :   झारखंड में नाबालिग लड़कियों के शोषण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. फिलहाल रांची के जेल रोड स्थित एक कॉलोनी में शर्मनाक घटना सामने आयी है. इस इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया गया. नाबालिग लड़की गर्भवती भी हो गयी. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शनिवार को झारखंड सरकार पर ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. प्रियंक कानूनगो ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि धार्मिक संस्था होने के नाम पर किसी को भी बच्चों का शोषण करने का अधिकार नहीं मिल जाता है. देश में कानून साफ ​​और स्पष्ट है. झारखंड के रांची में 2018 में ये मामला सामने आया था जिसमें नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं को रखा जाता था और प्रसव के बाद उनके नवजात शिशुओं को बेच दिया जाता था. जब मामले की जांच की गयी तो पता चला कि लड़कियों को दूसरी जगहों से लाया जाता था, लेकिन झारखंड की राज्य सरकार ने इस मामले में पीड़ितों की पहचान के लिए कुछ नहीं किया. करीब 1 साल बाद 2019 में पता चला कि दुमका में दो लड़कियों ने बयान दिया है कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है और उनकी बेटियों को इस तरह से बेचा गया है. कानूनगो ने कहा, “हमारे पास जो जानकारी थी, उसके अनुसार झारखंड पुलिस के पास 250 से ज्यादा ऐसी पीड़िताओं की जानकारी है, जिसके साथ दुष्कर्म हुआ और जन्म देने के बाद उनके बच्चों को बेच दिया गया. झारखंड की हिंदू लड़कियों के मामले में हमने झारखंड सरकार से कहा कि लड़कियों का यह बयान हमें मिला है. नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में आपको फिर से पोक्सो के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. झारखंड सरकार ऐसा करने में विफल रही.

भूपेश बघेल ने कहा, नक्सलवादियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन सफल :  छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शुक्रवार दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएनएस से बातचीत में सुरक्षाकर्मियों की तारीफ की और उनके इस ऑपरेशन को सफल बताया. भूपेश बघेल ने कहा, इस मुठभेड़ में 31 शव बरामद हो चुके हैं. अभी और भी शव मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. नक्सलवादियों के खिलाफ हमारे जवानों ने जो ऑपरेशन चलाया, वह काफी सफल रहा. उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं.” बता दें कि इसे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी मुठभेड़ बताया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भारी मात्रा में एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किये हैं. तलाशी अभियान जारी है और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल भी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के संबंध में शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से बात की.

कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया ने कहा, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि वह किसी भी कारण से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा, “मुझे भाजपा या जेडी(एस) से कोई डर नहीं है. सीएम ने रायचूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाले के संबंध में झूठे आरोपों पर इस्तीफा देने की मांग क्यों की जा रही है? आरोप निराधार हैं और हम इन आरोपों का जवाब देंगे और लोगों के सामने सच्चाई पेश करेंगे. सीएम सिद्दारमैया ने आगे कहा, मैं उन पार्टियों से नहीं डरता क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. अगर मैंने कोई गलत काम किया है तो मुझे डरना चाहिए. क्या किसी ने कहा है कि मैंने कोई गलती की है? अगर झूठे आरोप सामने आते हैं तो क्या कोई इस्तीफा देगा? राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर सीएम सिद्दारमैया ने कहा,आपको किसने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने पर बहस चल रही है? अगर मंत्री बैठकें करते हैं, तो आप चीजों की कल्पना नहीं कर सकते. अगर मंत्री सतीश जारकीहोली हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते हैं, तो आप कुछ अंदाजा लगा सकते हैं. ये बैठकें पहले भी हुई हैं और अभी भी चल रही हैं. जेडी(एस) विधायक जीटी देवेगौड़ा द्वारा उनका समर्थन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा, “जीटी देवेगौड़ा जेडी(एस) पार्टी की कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं. इसके अलावा वे मुडा आयोग के सदस्य भी हैं; इसलिए उन्होंने सच कहा है, इसमें गलत क्या है?” सीएम सिद्दारमैया ने कहा, “मैं मुडा घोटाले में जीटी देवेगौड़ा की संलिप्तता के बारे में नहीं जानता, क्योंकि मैं मुडा का सदस्य नहीं हूं. मैंने मुडा द्वारा आयोजित किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है.

The post आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग  मामले में एनआईए की 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow