बिहार : तेजस्वी यादव ने दावा किया, कहा, INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर तुरंत 30 लाख नौकरियां देंगे
Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक इंटरव्यू में जनता से वादा करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर बेरोजगारों को तुरंत 30 लाख नौकरियां देंगे. जब उनसे पूछा गया कि कहां से नौकरियां लायेंगे तो उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. कहा कि […]
Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक इंटरव्यू में जनता से वादा करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर बेरोजगारों को तुरंत 30 लाख नौकरियां देंगे. जब उनसे पूछा गया कि कहां से नौकरियां लायेंगे तो उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. कहा कि बजट तो है तीस लाख का, तभी तो पद रिक्त हैं बिहार में जिस तरह किया है, वैसे ही देश में करेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश के किसी पत्रकार ने आज तक 10 सालों में नरेंद्र मोदी से नहीं पूछा कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के अपने वादे में वो सबसे बड़े झूठे कैसे साबित हुए?
लेकिन जब एक दबे कुचले पिछड़ों के नेता अपना वादा समय से पहले निभाया और बिहार में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देकर पूरा देश के सामने… pic.twitter.com/NSZTU3AmWK
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) May 25, 2024
बिहार में जब @yadavtejashwi जी का जॉब शो ही चला है तो और क्या ट्रेंड करेगा? जॉब ही ना।#tejashwiyadav #ट्रेंडिंग pic.twitter.com/MD7yr3219Q
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) May 24, 2024
काफी दिनों से तेजस्वी यादव पीठ दर्द से परेशान हैं
जान लें कि पिछले काफी दिनों से तेजस्वी यादव पीठ दर्द से परेशान हैं. इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये दर्द-चोट तो ठीक हो जायेंगे, लेकिन सबसे पहले जो मुद्दा है लोगों की समस्याएं दूर करने का वो ज्यादा जरूरी है. उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा कि हमें सत्रह महीने का मौका मिला था, तो उस दौरान हमने पांच लाख लोगों को नौकरियां दीं. कहा कि तीन लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन करके आये हैं. लोगों का हम पर एक विश्वास बना हुआ है.
बाबा साहब के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पूरे विपक्ष का बोझ आपके कंधों पर है तो वह आपके दर्द का कारण रहा हो. तेजस्वी का जवाब था कि नहीं ऐसा नहीं है. कहा कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर लोकतंत्र बचाने की है. यह जिम्मेदारी सिर्फ तेजस्वी पर नहीं है, जनता पर भी है. केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. ऐसा कई भाजपा नेताओं के बयानो में देखा गया है. मंचों पर वे लोग कह रहे हैं कि हम संविधान में बदलाव करेंगे. हमें 400 सीट जिता दो.
तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर दावा किया
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार, एमपी, राजस्थान हर जगह संविधान में बदलाव की बात कही गयी है. भाजपा का हिडन एजेंडा सामने आ गया है. तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर दावा किया.कहा कि विपक्ष के लोग सरकार में आ जायें 1 सेकेंड 30 लाख नौकरियां दे देंगे. जान लें कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. आज 58 सीटों पर छठे चरण का चुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.
What's Your Reaction?