लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का एक्सरसाइज करते वीडियो वायरल
Islamabad : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी पाकिस्तान में आराम से रह रहा है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहा है. उसका हुलिया भी काफी हद तक बदला हुआ है. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की लिस्ट में आतंकी घोषित लखवी कथित […] The post लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का एक्सरसाइज करते वीडियो वायरल appeared first on lagatar.in.
Islamabad : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी पाकिस्तान में आराम से रह रहा है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहा है. उसका हुलिया भी काफी हद तक बदला हुआ है. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की लिस्ट में आतंकी घोषित लखवी कथित तौर पर पाकिस्तान की जेल से बाहर है. लखवी के संगठन लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने मई 2008 में प्रतिबंधित कर दिया था. भारत में भी यह संगठन मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.
1+
Big Breaking & #ExclusiveHere we go…
UN & US designated terrorist & mastermind of 26/11 Mumbai attack “Zakir Rehman Lakhvi” is reportedly out of prison in Pakistan.https://t.co/XSDgVAMVzG pic.twitter.com/9g8l7oNKtY
— OsintTV (@OsintTV) October 12, 2024
वीडियो में लखवी काफी फिट नजर आ रहा है.
ऑसिन्ट टीवी के एक वीडियो में लखवी काफी फिट दिख रहा है. जान लें कि जकी-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद भारत में हुए कई आतंकी हमलों के गुनहगार हैं. सूत्रों के अनुसार लखवी ने ही अजमल कसाब को ट्रेनिंग देकर मुंबई भेजा था. लखवी 2008 में हुए मुंबई बम विस्फोटों में शामिल था. 26/11 मुंबई हमले का भी मास्टरमाइंड वही बताया जाता है. खबरों के अनुसार लखवी को 2009 में पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया था. काफी दिनों से वह अखबारों की सुर्खियों से बाहर था. इस वीडियों से वह फिर चर्चा में आ गया है. कहा जा रहा है कि उसने अपनी आतंकवादी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी है. उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का मुख्य सूत्रधार माना जाता है. लश्कर ए तैयबा में हाफिज सईद के बाद लखवी का ही नंबर दो है.
The post लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का एक्सरसाइज करते वीडियो वायरल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?