बिहार : वक्फ संशोधन बिल वापस ले केंद्र सरकार, राजद विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

  Patna :  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सहित महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के विधायकों ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल वापस ले. नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें […]

Nov 27, 2024 - 17:30
 0  1
बिहार : वक्फ संशोधन बिल वापस ले केंद्र सरकार, राजद विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

  Patna :  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सहित महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के विधायकों ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल वापस ले. नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें और विधानसभा से इसके खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 का हम लोग विरोध कर रहे हैं.

नीतीश कुमार सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं

महागठबंधन के तमाम साथी तमाम विधायक नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं, जवाब चाहते हैं. वह सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं. उन्होंने कहा, जिस तरीके से यह बिल संशोधन के लिए लाया गया है, एक खास वर्ग को, अल्पसंख्यक को जिस तरीके से अपमानित करने का काम किया गया है. महागठबंधन सरकार में जो सम्मान देने का काम हुआ था आज मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा अपमानित किया जा रहा है. उसके लिए हम लोग सरकार को घेरने आये हैं. इधर, विरोध को लेकर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पार्लियामेंट में इंट्रोड्यूस हुआ है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है

देश के पूरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कहते हैं वक्फ हमारी मजहबी संस्कृति की परिचायक है. उन्होंने कहा, वक्फ में संशोधन करने का मतलब है मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों की भावना को प्रोटेक्ट करते हुए, वक्फ बिल संशोधन बिल केंद्र सरकार वापस ले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों के हित और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, उनसे भी हम लोगों की मांग है वह अपनी चुप्पी तोड़कर पार्टी का और अपना स्टैंड क्लियर करें. उल्लेखनीय है कि विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर विधनासभा परिसर में प्रदर्शन किया था.

  आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे राजद विधायक

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. इस बीच, राजद के विधायक मुकेश रौशन आंख पर काली पट्टी बांधकर आये और पोस्टर पर बने कार्टून के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. राजद विधायक मुकेश रौशन आंख पर काली पट्टी लगाकर सदन पहुंचे. साथ ही उन्होंने अपने हाथों में कई तख्ती ले रखी थी. इन तख्तियों पर लिखा है, मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. एक अन्य तख्ती पर लिखा गया है,  शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो. दोनों तख्ती पर मुख्यमंत्री नीतीश का कार्टून भी बनाया गया है. राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

हर ओर लूट-खसोट जारी है और सुशासन बाबू चुप्पी साधे हुए हैं

बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है. हर ओर लूट-खसोट जारी है और सुशासन बाबू चुप्पी साधे हुए हैं. राजद विधायक ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है. सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है. अस्पताल का बुरा हाल है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. इधर, वामपंथी दलों के विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. ये लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने पेंशन राशि केरल की तर्ज पर करने की मांग की. इधर, राजद के विधायक के आंख पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचने पर भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राजद के विधायकों को कुछ नहीं दिख रहा है. उप चुनाव में सभी सीटें हार गये, लेकिन इन्हें नहीं दिख रहा. जनता इन्हें नकार रही है, वह भी इन्हें नहीं दिख रहा है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow