चिन्मय कृष्ण दास मामला : बांग्लादेश में वकील की हत्या, गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का कोलकाता में प्रदर्शन

NewDelhi /Dhaka : इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन के दौरान कल एक वकील की हत्या हो गयी. खबरों के अनुसार चट्टग्राम जिले के बार एसोसिएशन के सदस्य 32 साल के सैफुल इस्लाम का कल मंगलवार को हत्या हो गयी. जब जिला अदालत में पेशी के बाद चिन्मय […]

Nov 27, 2024 - 17:30
 0  1
चिन्मय कृष्ण दास मामला : बांग्लादेश में वकील की हत्या, गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का कोलकाता में प्रदर्शन

NewDelhi /Dhaka : इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन के दौरान कल एक वकील की हत्या हो गयी. खबरों के अनुसार चट्टग्राम जिले के बार एसोसिएशन के सदस्य 32 साल के सैफुल इस्लाम का कल मंगलवार को हत्या हो गयी. जब जिला अदालत में पेशी के बाद चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ले जाया जा रहा था. इस दौरान लगभग दो हजार की संख्या में चिन्मय कृष्ण ब्रह्मचारी के समर्थक मौजूद थे. यहां पुलिस, वकील और हिंदू संत के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

हिंसा में वकील सैफुल इस्लाम मारे गये, 10 अन्य लोग घायल हो गये

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की खबर के अनुसार इस हिंसा में वकील सैफुल इस्लाम मारे गये. 10 अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. चट्टग्राम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाजिमुद्दीन चौधरी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि कोर्ट परिसर के मुख्य गेट के बाहर ही सैफुल इस्लाम की हत्या की गयी. बांग्लादेश पुलिस प्रशासन का आरोप है कि सैफुल इस्लाम की हत्या में चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी के समर्थकों का हाथ है.

भाजपा का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, जुलूस  निकाला

बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी विरोध में भाजपा द्वारा कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर प्रदर्शन किये जाने की खबर है. प्रदर्शनकारियों ने चिन्मय प्रभु की रिहाई और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की. साथ ही भाजपा ने विधानसभा परिसर में जुलूस भी निकाला. ढाका पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सहित भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग तक विरोध मार्च निकाला. 

चिन्मय दास प्रभु की  बिना शर्त रिहाई चाहते हैं :  अग्निमित्रा पॉल 

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, हमारे 8 विधायकों को अंदर (बांग्लादेश के उच्चायोग) जाने की अनुमति मिल गयी है. एलओपी (सुवेंदु अधिकारी) समेत सीमावर्ती इलाकों के हमारे विधायक जाएंगे, बाकी हम बाहर रहेंगे. हम हम अपने हिंदू भाइयों और बहनों के बारे में चिंतित हैं जो मारे जा रहे हैं, खासकर चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी के बारे में. हम उनकी बिना शर्त रिहाई चाहते हैं. कहा कि अगर चिन्मय दास जी को कुछ होता है तो हम अपने हिंदू भाइयों के खिलाफ इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम नहीं रखेंगे चुप, बंगाल चुप नहीं रहेगा, बंगाल का हिंदू चुप नहीं रहेगा.

पुजारी चिन्मय दास के गिरफ्तारी दुखद है, वो हिंदू एकता की बात कर रहे थे

भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मैं भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करता हूं, ताकि उनकी रिहाई सुनिश्चित हो सके.हरिभूषण ठाकुर ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, पुजारी चिन्मय दास के गिरफ्तारी दुखद है, वो हिंदू एकता की बात कर रहे थे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोल रहे थे, इसलिए बांग्लादेश सरकार ने उनको गिरफ्तार किया है. मैं मांग करता हूं कि तुरंत ही भारत सरकार हस्तक्षेप करे और उनकी रिहाई करवाये. उन्होंने आगे कहा, बिहार में भी 800 किलोमीटर में जो बांग्लादेश बनने की स्थिति है, चाहे वह किशनगंज हो या कटिहार या पूर्णिया या फिर दरभंगा. उन जगहों को भी दुरुस्त करे, नहीं तो वोट जिहाद और गजवा हिंद के नाम पर भारत को भी तबाह किया जायेगा.

अरुण गोविल ने  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, बांग्लादेश में जो भी हो रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. हर जगह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस्कॉन आस्था का केंद्र है और अगर वहां कुछ होता है तो इसका संदेश पूरे विश्व में जाता है.

कृष्णदास प्रभु ने बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी

कृष्णदास प्रभु ने 22 नवंबर को बांग्लादेश के रंगपुर में हिंदुओं के समर्थन में रैली की थी.  माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. उनकी जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी गयी.  बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के कार्यवाहक महासचिव मनिंद्र कुमार नाथ ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और अपहरण सहित हमलों की 2,010 घटनाएं दर्ज की गईयी. इससे 1,705 परिवार प्रभावित हुए.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow