बीएचयू : सामूहिक रेप के आरोपियों को जमानत, सपा-कांग्रेस ने भाजपा को घेरा सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk सपा और कांग्रेस ने पिछले साल वाराणसी स्थित आईआईटी-बीएचयू परिसर के अंदर एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के दो आरोपियों की रिहाई को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हल्ला बोला, कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित महिला सुरक्षा के […] The post बीएचयू : सामूहिक रेप के आरोपियों को जमानत, सपा-कांग्रेस ने भाजपा को घेरा सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
सपा और कांग्रेस ने पिछले साल वाराणसी स्थित आईआईटी-बीएचयू परिसर के अंदर एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के दो आरोपियों की रिहाई को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हल्ला बोला, कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित महिला सुरक्षा के पाखंड का पर्दाफाश हो गया है. सामूहिक बलात्कार के आरोपियों कुणाल पांडे और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वाराणसी की जेल से उनकी रिहाई पर उनका जोरदार स्वागत होते देखा जा सकता है. आरोपियों को भाजपा से जुड़ा बताया जाता है.
कुणाल को तीन अगस्त और आनंद को 29 अगस्त को रिहा कर दिया गया : इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कृष्ण पहल ने गत दो जुलाई को आनंद को और चार जुलाई को कुणाल को जमानत दे दी थी. कुणाल के वकील ने दलील दी थी कि उनके मुवक्किल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह 31 दिसंबर 2023 से जेल में बंद है. वाराणसी जिला कारागार के डिप्टी जेलर शिवपूजन मिश्रा ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि जमानत मिलने के बाद कुणाल को तीन अगस्त और आनंद को 29 अगस्त को रिहा कर दिया गया. सपा की वरिष्ठ नेता जूही सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, महिला सुरक्षा? निष्पक्ष न्याय? कठोर सजा? उत्तर प्रदेश में यह सब सिर्फ बातें हैं.
शिवाजी की प्रतिमा के ढहने के मुद्दे के राजनीतिकरण के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने के मुद्दे का कथित रूप से राजनीतिकरण करने को लेकर विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के खिलाफ रविवार को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया. मालवण तहसील में स्थित राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा की प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गयी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना दिवस के मौके पर चार दिसंबर 2023 को इसका अनावरण किया था.
एमवीए वोट बैंक की राजनीति के लिए मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है : भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत बावनकुले ने यहां प्रदर्शन में शिरकत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रतिमा के ढहने के सिलसिले में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ-साथ मराठा योद्धा के प्रशंसकों से माफी मांग ली है. बावनकुले ने कहा, उनकी माफी के बावजूद एमवीए वोट बैंक की राजनीति के लिए मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है.
अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत : अमेरिका के पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में शनिवार सुबह एक छोटे विमान के कई मकानों से टकरा जाने से उनमें आग लग गयी और तीन लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि विमान में दो लोग सवार थे और कम से कम एक निवासी लापता है. पोर्टलैंड में ‘केजीडब्ल्यू-टीवी द्वारा प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में एक मकान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जबकि आसपास के घरों से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है. ग्रेशम के दमकल विभाग के प्रमुख स्कॉट लुइस ने बताया कि आग कम से कम चार मकानों में फैल गयी, जिसके कारण छह परिवार विस्थापित हो गये. संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान दोहरे इंजन वाले सेसना 421सी के रूप में की है.
लापता रूसी हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगा : रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का बचाव कर्मियों ने पता लगा लिया है, हालांकि, इसमें सवार 22 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है. रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कामचटका क्षेत्र के आपात स्थिति मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है. यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था.’ हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भाजपा की त्रिपुरा इकाई तीन सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा तीन सितंबर को इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के डेढ़ महीने तक चलने वाले सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव अमित रक्षित ने रविवार को बताया कि पार्टी की त्रिपुरा इकाई ने इस बार 12 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, हम तीन सितंबर से त्रिपुरा में भाजपा के डेढ़ महीने लंबे सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री माणिक साहा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य की मौजूदगी में इसका उद्घाटन करेंगे. रक्षित ने कहा कि सदस्यता में ऑनलाइन सदस्यों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक जदयू में वापस लौटे : बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गये. उन्होंने मुख्यमंत्री के धुर विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राजद छोड़ने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद यह कदम उठाया. रजक को 2020 में राज्य मंत्रिमंडल के साथ-साथ जद (यू) से भी निष्कासित कर दिया गया था. रजक यहां राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में फिर से शामिल हुए. झा ने कहा कि जमीनी स्तर पर समर्थन वाले नेता रजक के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, खासकर राज्य के महादलितों के बीच, जिन्हें नीतीश कुमार ने एक अलग श्रेणी के रूप में मान्यता दी है. रजक ने कहा कि वह भावनाओं में बहकर राजद) में शामिल हो गये थे, लेकिन वहां उन्हें अपमानित महसूस हुआ.
इंडिगो विमान में बम की सूचना, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला: मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान में रविवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-7308 में रविवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. बयान में कहा गया, नागपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गयी. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की व्यापक जांच करने के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
पशु चोर-पुलिस मुठभेड़, दारोगा समेत दो घायल, पांच गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पशु चोरों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा घायल हो गया. मुठभेड़ में एक पशु चोर के भी जख्मी होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि घायल चोर के साथ-साथ उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने रविवार को बताया कि शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात को पुलिस कर्मी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मालीवाला तिराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग आते दिखे. अर्ज के अनुसार, इन लोगों को शक के आधार रोकने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में तंजीम नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस दल ने तंजीम और उसके साथियों-अनस, शुएब, अरशद और आदिल को गिरफ्तार कर लिया.
बांग्लादेश में अब तक 49 अल्पसंख्यक शिक्षकों को नौकरी से निकाला गया : बांग्लादेश में पांच अगस्त को शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से अब तक हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यक समुदायों के कम से कम 49 शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए विवश किया गया. अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने यह जानकारी दी. समाचार पत्र द डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद’ की छात्र शाखा बांग्लादेश छात्र ओइक्या परिषद ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. संगठन के समन्वयक साजिब सरकार ने कहा कि इस अवधि के दौरान धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को हमलों, लूटपाट, महिलाओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़, घरों और व्यवसायों पर आगजनी और हत्याओं जैसी घटनाओं का भी सामना करना पड़ा.
The post बीएचयू : सामूहिक रेप के आरोपियों को जमानत, सपा-कांग्रेस ने भाजपा को घेरा सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?