बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, आईसीयू में भर्ती
LagatarDesk : बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गयी है. घायल अवस्था में एक्टर को आईसीयू में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार, गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. सुबह करीब 4.45 बजे में बाहर जाने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे.. इसी […] The post बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, आईसीयू में भर्ती appeared first on lagatar.in.

LagatarDesk : बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गयी है. घायल अवस्था में एक्टर को आईसीयू में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार, गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. सुबह करीब 4.45 बजे में बाहर जाने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे.. इसी दौरान गलती से रिवॉल्वर से गोली चल गयी और उनके गोली उनके घुटनों के पास लग गयी. आनन-फानन में उनको मुंबई के सीआरआईटीआई अस्पताल ले जाया गया. गोविंदा को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/ToxgtJxyAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
सलामती के लिए दुआ कर रहे फैंस
इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गये. उन्होंने गोविंदा की सलामती के लिए प्रार्थना की. बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. वह ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘छोटे सरकार’, ‘हद कर दी आपने’ जैसी फिल्मों में बतौर मेन लीड काम कर चुके हैं. हालांकि बीते पांच सालों से वह फिल्मों से दूर हैं. वर्तमान में वह राजनीतिक दल शिवसेना के साथ हैं. इससे पहले वो कांग्रेस में थे.
The post बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, आईसीयू में भर्ती appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






