जेब पर असर : PPF, TDS, आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गये 10 नियम

LagatarDesk :  सितंबर का महीना खत्म हो गया और आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. अक्टूबर का महीना भी कई सारे के बदलाव लेकर आया है. आज पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमत, एटीएफ की कीमतों में कटौती, पीपीएफ खाते, एचडीएफसी और पीएनबी क्रेडिट कार्ड, सुकन्‍या समृद्धि […] The post जेब पर असर : PPF, TDS, आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गये 10 नियम appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 17:30
 0  1
जेब पर असर : PPF, TDS, आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गये 10 नियम

LagatarDesk :  सितंबर का महीना खत्म हो गया और आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. अक्टूबर का महीना भी कई सारे के बदलाव लेकर आया है. आज पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमत, एटीएफ की कीमतों में कटौती, पीपीएफ खाते, एचडीएफसी और पीएनबी क्रेडिट कार्ड, सुकन्‍या समृद्धि योजना, आधार कार्ड, इनकम टैक्स  फ्यूचर एंड ऑप्‍शन और शेयर बायबैक से जुड़े नियम बदल गये हैं. इन नियमों के बदलाव का असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर पड़ेगा. इसलिए इन बदलवों के बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है. ताकि आप समय रहते सारे काम पूरा कर लें और परेशानी से बच सकें. आइये आपको बताते हैं कि इन बदलाव और नियम के बारे में.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़े

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 48.5 रुपये तक महंगा हो गया है. इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर 1740 रुपये हो गयी है. वहीं मुंबई में सिलेंडर के दाम 1644 रुपये से बढ़कर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 रुपये से 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1855 रुपये से बढ़कर 1903 रुपये हो गयी है. बता दें कि बीते महीने 1 सितंबर को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

आईटी रिटर्न भरते समय आधार नहीं कर पायेंगे नामांकन संख्या का उपयोग

आम बजट 2024 में केंद्र सरकार की ओर से आधार संख्या की जगह आधार नामांकन संख्या का उल्लेख करने की अनुमति देने वाले प्रावधान को बंद करने का प्रस्ताव किया गया है. ताकि आईटी रिटर्न भरते समय पैन का दुरुपयोग ना हो सके. यह फैसला आज से लागू हो रहा है. यानी आज से आईटी रिटर्न भरते समय आधार संख्या की जगह आप आधार नामांकन संख्या का उपयोग नहीं कर पायेंगे.

स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत PPF योजना में तीन बदलाव

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने पिछले महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) को नियमित करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये थे. जो आज एक अक्टूबर से लागू हो रहे हैं. स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत PPF योजना में तीन बड़े बदलाव हुए हैं. पहला नाबालिगों के नाम से खोले गये पीपीएफ खातों पर बचत खाते का ब्याज मिलेगा, जब तक वह 18 वर्ष के नहीं हो जाते. दूसरा अगर आपके एक से ज्यादा पीपीएफ खाते हैं, तो दो अकाउंट पहले अकाउंट में मर्ज करने होंगे. यानी केवल एक खाते पर योजना की दर के हिसाब से ब्याज मिलेगी. बाकी अन्य पीपीएफ खातों में जमा रकम पर किसी प्रकार की कोई ब्याज का भुगतान नहीं किया जायेगा. तीसरा एनआरआई अकाउंट से जुड़े नियम में बदलाव किये गये हैं.

बॉन्ड से 10,000 से ज्यादा हो रहा इनकम तो देना होगा 10 प्रतिशत टीडीएस 

आम बजट 2024 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) के नियमों में बदलाव का ऐलान किया था, जो आज एक अक्टूबर से लागू हो रहे हैं. अब केंद्र या राज्य सरकार के बॉन्ड से आपको एक साल में 10,000 से ज्यादा की आय हो रही है तो आपको 10 प्रतिशत टीडीएस देना होगा. वहीं धारा 19DA, 194H, 194-IB और 194M के तहत भुगतान के लिए TDS की रेट्स कम करके 2 फीसदी कर दी गयी है. जो पहले 5% थी. इसके अलावा डायरेक्‍ट टैक्‍स विवाद से विश्‍वास स्‍कीम 2024 की शुरुआत की गयी, जिसके तहत पेंडिंग टैक्‍स मामलों का निपटारा किया जायेगा.

एफएंडओ पर लगने वाले एसटीटी की दर बढ़ी

आज से शेयर मार्केट में फ्यूचर और ऑप्शन (एफएंडओ) पर लगने वाले सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) की नयी दर लागू हो गयी है. अब ऑप्‍शन की सेल पर प्रीमियम का 0.1 प्रतिशत एसटीटी लगेगा, जो पहले 0.0625 प्रतिशत था. वहीं फ्यूचर सेल करने पर ट्रेडेड कीमत का 0.02 प्रतिशत एसटीटी के रूप में चुकाना होगा, जो पहले 0.0125 प्रतिशत था.

एटीएफ की कीमत में 5883 रुपये की कटौती

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन (ATF) और सीएनजी-पीएनजी के दाम में भी बदलाव करती हैं. अक्टूबर महीने में कंपनी ने एटीएफ की कीमत में 5883 रुपये की कटौती की है. इस बदलाव के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर पर हो गयी है. इससे पहले सितंबर महीने में एटीएफ 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर और अगस्त के 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर बिक रहा था.

एचडीएफसी और पीएनबी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव

एक अक्टूबर से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलाव गये हैं. एचडीएफसी बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम को बदला गया है. इसके तहत एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड पाइंट के रिडंपशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया गया है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खातों के लिए लागू कुछ क्रेडिट-संबंधी सर्विस कॉस्‍ट में बदलाव की घोषणा की है. संशोधन में न्यूनतम औसत शेष राशि बनाये रखना, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, डीडी की कॉपी बनाना, चेक (ईसीएस समेत), वापसी लागत और लॉकर रेंट चार्ज शामिल हैं. नये शुल्क 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियम में भी बदलाव किया गया है. यह बदलाव भी आज से लागू हो चुका है. इसके तहत पहली तारीख से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही यह अकाउंट संचालित कर सकते हैं. नये नियम के मुताबिक, अगर किसी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ऐसे व्यक्ति द्वारा खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया तो अकाउंट बंद हो सकता है.

 शेयर बायबैक के नियम में भी बदले 

आज से शेयर बायबैक के टैक्‍सेशन से जुड़ा नियम भी बदल गया है. अब शेयर होल्डर्स बायबैक इनकम पर टैक्‍स का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होंगे, जो डिविडेंड के टैक्‍सेशन पर लागू होगा. यह बदलाव कंपनियों से टैक्‍स का बोझ शेयर होल्‍डर्स पर ट्रांसफर करेगा.

The post जेब पर असर : PPF, TDS, आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गये 10 नियम appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow